Bajaj Pulsar NS125 VS Honda SP 125: इंडियन बाजार में मिड सेगमेंट बाइक्स में 125 सीसी इंजन बाइक ज्यादा बिकती हैं, ये बाइक तेज स्पीड के साथ हाई माइलेज जनरेट करती हैं। इतना ही नहीं बाइक में जबरदस्त स्टाइल मिलता है। आइए आपको इस सेगमेंट की दो बाइक्स Bajaj Pulsar NS125 VS Honda SP 125 के बीच कंपैरिजन कर बताते हैं।
Bajaj Pulsar NS125
बाइक में डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील मिलते हैं। यह हाई स्पीड बाइक 5 सेकंड में ही 60 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रफ्तार पकड़ लेती है। यह डैशिंग बाइक शुरुआती कीमत 1.23 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें बेहद सिपंल हैंडलबार और रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। यह लॉन्ग रूट बाइक है। जिसमें टर्न इंडिकेटर, ट्यूबलेस टायर मिलता है। बाइक का कुल वजन 144 किलोग्राम है। बजाज की इस बाइक में 11.8bhp की पावर और 11एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। बाइक का सॉलिड इंजन बड़ी आसानी से 46.9 किलोमीटर का माइलेज निकाल लेता है। बाइक के आगे में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे प्री लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना
ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?
Honda SP 125
बाइक 65 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में सिंपल और आरामदायक हैंडलबार दिया गया है। यह बाइक सड़क पर 65 kmpl की सुपर हाई माइलेज देती है। बाइक शुरुआती कीमत 1,04,069 लाख एक्स शोरुम में आती है। बाइक में 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक 124 cc का दमदार इंजन मिलता है। बाइक में 117 kg वजन की है। बाइक में सिंगल-पॉड हेडलाइट दी गई है। लॉन्ग रूट के सफर के लिए इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर है। Honda SP 125 में चार वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन आते हैं। इसमें 10.9 Nm का पीक टॉर्क निकलता है।
ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना
ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?