spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

इंडिया में तो ये ही चलेगा, Bajaj ने बना दी बिना पेट्रोल के चलते वाली बाइक, जानें डिटेल

Bajaj pulsar NS160: इंडिया में पेट्रोल काफी महंगा है। इसलिए अब सभी वाहन निर्माता कंपनियां सस्ते ईंधन पर चलने वाली बाइक और कार बना रहीं हैं। ऐसा ही एक फ्यूल है फ्लेक्स फ्यूल अब हाल ही में बजाज ने अपनी दो धाकड़ बाइक Bajaj pulsar NS160 और Bajaj Dominar 400 का फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाला मॉडल शोकेस किया है। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 था। इस दौरान कंपनी ने सबको सरप्राइज करते हुए फ्लेक्स फ्यूल से चलते वाली टू व्हीलर पेश किए।

Read More आ गई Bajaj Platina CNG, अब मार्केट में पेट्रोल टू व्हीलर को कौन पूछेगा?

मिलता है 160.3 cc का हाई पावर इंजन

खास बात यह है कि दोनों बाइक्स की पावर में कोई कमी नहीं आई है। यह दोनों हाई स्पीड बाइक हैं। जल्द ही यह बाइक लोगों को चलाने के लिए मिलेंगी। Bajaj Pulsar NS160 में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह बाइक सड़क पर 17.03 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसमें अलॉय व्हील के साथ डैशिंग फ्रंट लाइट दी गई है। बाइक में 160.3 cc का हाई पावर इंजन मिलता है।

Read More आ गई Bajaj Platina CNG, अब मार्केट में पेट्रोल टू व्हीलर को कौन पूछेगा?

यह हाई स्पीड है, जिसमें 120km/hr की टॉप स्पीड मिलती है

यह हाई स्पीड है, जिसमें 120km/hr की टॉप स्पीड मिलती है। बाइक में दो वेरिएंट आते हैं। बाइक शुरूआती कीमत 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बजाज की इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक सड़क पर 40 kmpl की माइलेज देती है। इसमें आगे टेलीस्कोपिक और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। जिससे टूट सड़कों पर झटके नहीं लगते हैं।

Read More आ गई Bajaj Platina CNG, अब मार्केट में पेट्रोल टू व्हीलर को कौन पूछेगा?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts