- विज्ञापन -
Home Auto Bajaj ले आया Royal Enfield के टक्कर की ये बाइक, 400 सीसी...

Bajaj ले आया Royal Enfield के टक्कर की ये बाइक, 400 सीसी का इंजन और कीमत बस इतनी सी

Bajaj Pulsar NS400Z में हाई पावर 373cc इंजन दिया गया है। यह इंजन लिक्विड कूल्ड है, जिससे लंबी दूरी के सफर पर यह जल्दी से गर्म नहीं होता और हाई परफॉमेंस देता है।

Bajaj Pulsar NS400Z
Bajaj Pulsar NS400Z

Bajaj Pulsar NS400Z: हाई पावर इंजन मोटरसाइकिलों का अलग ही ग्राहक वर्ग है। इसी सेगमेंट में बजाज ने अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar NS400Z लॉन्च की है। दिखने में ये बाइक किसी रेसर बाइक की तरह लगती है। वहीं, इंजन पावर में ये Royal Enfield को टक्कर देती है। बाइक में एलईडी हेडलाइट और डिस्क ब्रेक मिलते हैं। आइए आपको बताते हैं इसकी पूरे डिटेल।

हाई पावर इंजन और पिकअप

- विज्ञापन -

Bajaj Pulsar NS400Z में हाई पावर 373cc इंजन दिया गया है। यह इंजन लिक्विड कूल्ड है, जिससे लंबी दूरी के सफर पर यह जल्दी से गर्म नहीं होता और हाई परफॉमेंस देता है। ये बाइक केवल एक वैरिएंट में लॉन्च की गई है। रॉयल एनफील्ड के मुकाबले इसकी कीमत 1.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। आप इसे 5,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

एडवांस फीचर्स और डैशिंग लुक

Bajaj Pulsar NS400Z का धाकड़ इंजन 39.5 bhp की पॉवर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें डिस्क ब्रेक और चार कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। बजाज की इस बाइक में आरामदायक सीट और स्प्लिट ग्रैब रेल और रियर टायर हगर दिए गए हैं। इसमें सड़क पर झटके न लगें इसके लिए टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version