Bajaj Pulsar NS400Z VS Yamaha XSR155: बाजार में रेसर लुक और हाई पावर इंजन वाली मोटरसाइकिलों की डिमांड है। इसी सेगमेंट की दो बाइक्स हैं Bajaj Pulsar NS400Z और Yamaha XSR155. आइए आपको इन दोनों के फीचर्स और माइलेज के बारे में बाते हैं।
Bajaj Pulsar NS400Z
इस बाइक में 373cc इंजन का पावरफुल इंजन मिलने वाला है, यह इंजन सड़क पर 39.5 bhp की पॉवर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट देता है। बाइक में सॉलिड टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, जिससे सड़क पर राइडर को आरामदायक सफर मिलता है। यह शुरुआती कीमत 1.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलती है। इसमें लिक्विड कूल्ड इंजन, डिस्क ब्रेक और चार कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। बाइक में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ सिंपल हैंडलबार दिया जा रहा है। इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
Yamaha XSR155
ये बाइक 5 सेकंड में 80 की स्पीड पकड़ लेगी। कंपनी इसमें 48.58 kmpl की माइलेज मिलने का दावा करती है। Yamaha XSR155 में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। बाइक में 19.3 PS की पावर जनरेट होती है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक सड़क पर 140 kmph की टॉप स्पीड देगी। बाइक में हाई पावर 155 cc का इंजन मिलेगा। इसमें LED हेडलाइट और टेलाइट मिलेंगी। इस बाइक को कंपनी इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद