- विज्ञापन -
Home Auto Bajaj Triumph Roadster-Scrambler 400: बाजार में तहलका मचाने आ रही है बजाज...

Bajaj Triumph Roadster-Scrambler 400: बाजार में तहलका मचाने आ रही है बजाज ट्राइंफ और स्क्रेम्ब्लेर 400, इस दिन होगी लॉन्च

Bajaj Triumph Roadster-Scrambler 400: भारतीय बाजार में शानदार बाइक के लिए जानी जानी कंपनी बजाज ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर है। दमदार बाइक निर्माण के लिए बजाज का नाम सबसे ऊपर आता है। अगर आप भी बजाज कंपनी की बाइक के दीवाने हैं, तो हम आपको कंपनी की आने वाली बाइक के बारे में बताते हैं। बजाज कंपनी इन दिनों अपनी दो बाइक Triumph Roadster 400 और Scrambler 400 पर काम कर रही है और इन बाइक का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। अब ग्राहकों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है।

बजाज के एमडी राजीव बजाज ने दी जानकारी

- विज्ञापन -

बजाज कंपनी ने ट्राइंफ के साथ मिलकर पार्टनरशिप की है और बाइक तैयार कर रही है। दोनों कंपनी की पार्टनरशिप में तैयार की गई पहली बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब बजाज ऑटो कंपनी के एमडी राजीव बजाज दोनों बाइक की ऑफिशियल लॉन्चिंग की जानकारी दे दी है।

यह भी पढ़ें – HOP OXO: सिंगल चार्जिंग में 150 KM की रेंज देती है ये धाकड़ ईवी बाइक, कई लेटेस्ट फीचर्स से है लैस, जानिए कीमत

कब होगी लॉन्च

दोनों कंपनी की पार्टनरशिप में तैयार की गई बाइक बजाज ट्राइंफ रोडस्टर 400 जून 2023 को लॉन्च होगी, तो स्क्रेम्ब्लेर 400 को भी कंपनी जून के आखिरी में लॉन्च कर सकती है। दोनों ही बाइक को पहले ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद उम्मीद की जा रही है भारत में ये दोनों बाइक फेस्टिव सीजन यानी सितंबर 2023 तक दस्तक दे सकती है।

इंजन और फीचर्स

ट्राइंफ रोडस्टर और स्क्रेम्ब्लेर 400 दोनों ही बाइक में 400 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड एयर कूल्ड तकनीक मिलने की संभावना है, जो 40ps की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी। इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल के साथ एबीएस सिस्टम, 17 इंच के अलॉय व्हील्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – YAMAHA MT-03 VS KTM 390: केटीएम की इस बाइक को कड़ी मात देगी यामाहा एमटी3 बाइक, जानें क्या है इसमें खास

कीमत

ट्राइंफ रोडस्टर और स्क्रेम्ब्लेर 400 की कीमत की बात करें तो बजाज ट्राइंफ रोडस्टर 400 की अनुमानित कीमत 2.6 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, स्क्रेम्ब्लेर 400 की कीमत 2.9 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद दोनों ही बाइक रॉयल एनफील्ड की एंट्री लेवल की बाइक को कड़ी टक्कर देने वाली है। आपको बता दें, रॉयल एनफील्ड भी 450 सीसी की नई बाइक पर काम कर रही है, जिसे कंपनी घरेलू और ग्लोबल दोनों बाजार में लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version