- विज्ञापन -
Home Auto Bajaj और Yamaha की इन 150cc बाइक्स के दीवाने हैं यंगस्टर्स, इनमें...

Bajaj और Yamaha की इन 150cc बाइक्स के दीवाने हैं यंगस्टर्स, इनमें फीचर्स ही कुछ ऐसे, जानें कीमत

yamaha bike कंपनी की इस बाइक में अलॉय व्हील ऑफर होते हैं। बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ एलईडी लाइट मिलती हैं। इसमें आरामदायक सफर के लिए डिजाइनर सीट और हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है।

yamaha bike
yamaha bike

Bajaj 150cc bikes: बाजार में 150cc बाइक्स का मिड सेगमेंट ऑप्शन है। इस सेगमेंट में अलग-अलग कंपनियां अपनी धाकड़ बाइक ऑफर करती हैं। इस बीच बजाज और यामाहा की कुछ बाइक हैं जो इस सेगमेंट में हाई सेल हैं। इन बाइक्स में बेहद शॉर्प एज फ्रंट लुक मिलता है। वहीं, इनमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक ऑफर किए जा रहे हैं। आइए आपको ऐसे ही कुछ बाइक्स के बारे में बताते हैं।

अट्रैक्टिव ग्राफिक्स और सिंपल हैंडलबार

- विज्ञापन -

बजाज पल्सर 150 यह बाइक डिस्क ब्रेक के साथ आती है। यह शुरुआती कीमत 1,05,884 लाख रुपये में ऑफर की जा रही है। इसका हाई पावर इंजन सड़क पर 13.8 बीएचपी की पावर देता है, जिससे यह हाई स्पीड देती है। कंपनी की दूसरी बाइक है बजाज पल्सर एन150 इस बाइक में फ्यूल टैंक पर बेहद अट्रैक्टिव ग्राफिक्स दिया गया है। सिंपल हैंडलबार और बड़ी लाइट के साथ यह बाइक काफी अच्छी दिखती है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

12.2 बीएचपी की पावर जनरेट

कंपनी की इस बाइक में अलॉय व्हील ऑफर होते हैं। बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ एलईडी लाइट मिलती हैं। इसमें आरामदायक सफर के लिए डिजाइनर सीट और हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है। यह बाइक एक्स शोरूम प्राइस 1,16,136 रुपये में आती है। इसका 149 cc  धाकउ का सड़क पर 12.2 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी की दूसरी बाइक है यामाहा एफजेड एक्सयह मोटरसाइकल में 149 cc का इंजन लगा है, जो कि 12.2 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version