spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Triumph Bajaj 350: बुलेट की टेंशन बढ़ाने आ रही बजाज की सबसे धाकड़ बाइक, लुक और फीचर्स को देखकर हो जाएंगे दीवाने

Triumph Bajaj 350: देशभर में इन दिनों एक से बढ़कर एक नई बाइकों को लॉन्च किया जा रहा है और कई कंपनियां अपने मॉडल्स में एडवांस फीचर्स शामिल कर उन बाइकों को टक्कर दे रही है जिनका भारतीय बाज़ार में दबदबा है। ऐसी ही एक बाइक की घोषणा की है टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने जो कि Triumph Bajaj 350 नामक बाइक को बाजार में पेश करने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि इस बाइक का लुक व फीचर्स रॉयल एनफिल्ड (Royal Enfield)Jawa जैसी बाइक की तरह ही है और फीचर्स व इंजन के मामले मेें इन्हें पूरी तरह टक्कर देने के लिए तैयार है। इसकी शुरूआती कीमत 2.25 लाख रुपये (एक्स शोरुम) हो सकती है।

जानिए कब होगी लॉन्च

बजाज की Triumph Bajaj 350 का ग्राहक काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन कंपनी की ओर से अभी इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान ​नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले दिसंबर महीने में इसे भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है। इस बाइक का सीधा मुकाबल रॉयल एन्फिल्ड की बाइकों से ही होगा क्योंकि इसका लुक भी बिल्कुल बुलेट जैसा ही है।

जानिए कैसा होगा इंजन?

बजाज की इस बाइक में आपको 350सीसी और 400 सीसी के 2 इंजन देखने को मिलेंगे जिनकी क्षमता 35Ps से 38Ps की पावर जेनरेट करने की होगी। Triumph Bajaj 350 में सेफ्टी पर भी Bajaj ने काफी ध्यान दिया है और इसके लिए कंपनी ने इसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। साथ ही इसमें अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर, सिंगल-पीस सीट, ग्लॉसी पेंट, ऑल-एलईडी लाइट्स, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स मौजूद होंगे।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts