- विज्ञापन -
Home Auto Baleno के नए मॉडल में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Maruti...

Baleno के नए मॉडल में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Maruti Alto 800, देखें कीमत और दमदार फीचर्स

- विज्ञापन -

Maruti Suzuki New car Launch: भारतीय बाजार फोर व्हीलर्स में मारुति एक ऐसा नाम है जो लोगों के दिमाग से नहीं उतरता। आज भी Maruti Suzuki की लोकप्रियता इतनी ही है जितनी पहले समय में थी। Maruti Suzuki ने बाजार में मिडिल क्लास फैमली के लिए बहुत सी कारें दी है। मारुति को फैमली कार बनाने वाली कंपनी भी कहा जाता है, इसकी Maruti Suzuki Baleno और Brezza बाजार मे खूब चल रही है। Maruti Suzuki के कई मॉडल है जो भारत की सड़कों पर दौड़ रही है और लोगों को खूब पसन्द आ रहे है। इनमें से एक मॉडल है Maruti Alto 800, जिसे कंपनी अब नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ये मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। अब कंपनी इसको नए फीचर्स के साथ दोबारा मार्किट में ला रही है। 

View this post on Instagram

A post shared by Maruti Suzuki (@marutisuzukiofficial)

सुजुकी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया है 

मारुति की इस नई कार को आज की जेनरेशन के हिसाब से डिजाइन किया है। इसका लेटेस्ट डिजाइन सुजुकी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया है और कार की माइलेज भी इस बार बढ़ गयी है। Maruti Suzuki  की इस नई अल्टों को Maruti Suzuki S Presso की तरह ही डिजाइन किया है। इस बार इसका डैशबोर्ड भी बदला गया है, साथ ही नए  वेरिएंट भी जोड़े गए है। वहीं, इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामाल है। नए फीचर्स के कारण इसकी कीमत भी अधिक हो सकती है। फिलहाल मारुति के अल्टो मॉडल की कीमत 3.15 लाख रुपये हैं। अगर कंपनी के टॉप मॉडल की बात करे तो उसकी कीमत 4.82 लाख रुपये है। 4 से 5 लाख के बजट में आने वाली मारुति की ये नए फीचर्स वाली कार ग्राहकों को पसन्द आएगी कंपनी को इसकी उम्मीद है। वही, देखना ये है कि दर्शकों को ये कार कितनी पसंद आएगी।

Also Read: अनोखे एडवेंचर ट्रिप पर निकले तीन दोस्त; 23 साल पुरानी कार में 20 देशों को पार कर पहुंचेंगे भारत

- विज्ञापन -
Exit mobile version