- विज्ञापन -
Home Auto Benda V302 C: राॅयल एन्फील्ड को टक्कर देने आई Keeway की ये धाकड़ बाइक,...

Benda V302 C: राॅयल एन्फील्ड को टक्कर देने आई Keeway की ये धाकड़ बाइक, दमदार फीचर्स के साथ हुई लाॅन्च

- विज्ञापन -

Benda V302 C: रॉयल एनफील्ड भारत में पसंद की जाने वाली सबसे रॉयल बाइक है। कुछ लोग इस बाइक को अपने स्टेटस के लिए भी पसंद करते हैं। इसलिए रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कि बिक्री भारत में बहुत ज्यादा होती है लेकिन अब इस रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करने के लिए बाजार में Keeway कंपनी की बाइक लॉन्च हुई है। Keeway कम्पनी कि इस बाइक का मॉडल Benda V302 C है। ये बाइक देखने में बेहद आकर्षक है और इस बाइक कीमत भी इसके आकर्षण को देखकर ही निर्धारित की गयी है। आपको बता दें कम्पनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.89 लाख रुपये बताई है।  Keeway ने अपने Benda V302 C बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत भी अलग-अलग बताई गयी है। 

बाइक के तीनों वेरिएंट की कितनी है कीमत?
Keeway कंपनी का सबसे बड़ा लक्ष्य उन ग्राहकों को आकर्षित करना है जो एक क्रूजर बाइक को पसंद करते है ओर खरीदने के लिए तैयार है। कंपनी ने दावा किया है कि इस बाइक को एक बार देखने के बाद हर किसी का इस बाइक को खरीदने का दिल करेगा। आपको बता दें कम्पनी ने इस बाइक को खासतौर पर युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर ही बनाया है। ये बाइक आपके लम्बे सफर के लिए बहुत ही अच्छी साबित होगी। इस बाइक को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन में बनाया है जिसकी कीमत भी अलग-अलग है। इसके ग्लॉसी ग्रे कलर की कीमत लगभग 3.89 लाख रुपये है, इस बाइक के ग्लॉसी ब्लैक कलर कि कीमत लगभग 3.99 लाख रुपये है और इसके ग्लॉसी रेड कलर की कीमत लगभग 4.09 लाख रुपये है। 

फीचर्स हैं दमदार 
कंपनी ने इस Keeway Benda V302 C मॉडल में लिक्विड-कूल्ड 298cc V-twin इंजन दिया है जिसमें आपको 4V सिलेंडर मिलेंगे। Benda V302 C के दोनों सिलेंडरों के लिए SOHC भी लगाए गए है। आपको बता दें ये एक क्रूजर बाइक है जो  8,500 आरपीएम पर लगभग 30 बीएचपी की पॉवर और  6,500 आरपीएम पर 26.5 एनएम की पीक टॉर्क पैदा करती है। इस बाइक के इंजन में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेंगे और इस बाइक के  पहियों को बेल्ट ड्राइव के द्वारा चलाया जा सकता है।

 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version