Benling Kriti: इंडियन टू व्हीलर बाजार में सस्ते ईवी स्कूटरों की हाई डिमांड है। यह स्कूटर ऑफिस जाने, बाजार से सामान लेकर आने या अन्य रोजमर्रा के कामों के लिए मुफीद हैं। एक तो इनका वजन कम होता है, जिससे इसे घर के बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी आसानी से चला सकते हैं। वहीं, इनकी कम कीमत लोगों को इन्हें खरीदने की तरफ अट्रैक्ट कर रहीं है। आइए आपको ऐसे ही स्मार्ट ईवी स्कूटर Benling Kriti के बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए
स्कूटर में 250 वाट की मोटर लगी हुई है
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तब बड़ी आसनी से चलता है। इसमें तीन स्टाइलिश वेरिएंट आते हैं। इसमें हाई स्पीड के लिए लेड एसिड बैटरी दी गई है। यह स्कूटर फास्ट चार्जर से केवल 4 घंटे और सामान्य चार्जर से केवल 8 घंटे में चार्ज हो जाता है। Benling Kriti EV स्कूटर 56940 हजार शुरुआती कीमत में मिल रहा है। यह हाई स्पीड स्कूटर है। इस धाकड़ स्कूटर में 250 वाट की मोटर लगी हुई है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए
स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा
इस स्कूटर में सिंपल हैंडलबार और अलॉय व्हील मिलते हैं। यह स्कूटर हैवी लोड सस्पेंशन पावर के साथ आता है, जो टूटी सड़कों पर भी स्मूथ राइड देता है। स्कूटर में अट्रैक्टिव कलर के साथ डिजाइनर रियर लाइट मिलती है। इसमें बड़ी लाइट के साथ सिंगल सीट है, जो आरामदायक सफर के लिए बनाई गई है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए