spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Best Driving: जापान बना दुनिया का सबसे अच्छा ड्राइविंग देश, जानिए भारत किस नंबर पर आता है?

Best Driving: दुनियाभर में कौन से देश के नागरिक सबसे बेहतर ड्राइविंग करते हैं इसको लेकर एक नई स्टडी सामने आई है। आपको बता दें कि भारत में धीरे-धीरे सड़कें व हाईवों का तेजी से निर्माण हो रहा है बावजूद इसके सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं लेते। इन हादसों में सबसे अधिक अगर लापरवाही देखी जाए तो इनमें कहीं ना कहीं गलत ड्राइविंग करना और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना आदि शामिल है। ऐसे में ये उम्मीद रखना अभी थोड़ा जल्दबाज़ी ही होगा कि भारत इस स्टडी में कौन से नंबर पर आता है लेकिन यूरोप व अमेरिका जैसे देशों को पछाड़कर जापान ने पहले नंबर पर यह उपलब्धि हासिल की है। बीमा विशेषज्ञ ड्राइव करने के लिए सबसे अच्छे और सबसे सुरक्षित देशों के साथ-साथ सबसे खराब देशों का निष्कर्ष निकालना चाहते थे।

जापान देश बना दुनिया का सबसे बेस्ट ड्राइविंग देश

एक ओर जहां जापान के ​लोग स्वभाव से विनम्र और सकारात्मक भावना होते हैं वहीं जापान में दुनिया के सबसे सुरक्षित ड्राइवर हैं। सूची के मुताबिक, यह अध्ययन 50 से अधिक देशों में आयोजित किया गया है। चिली और चेक गणराज्य के समान जापान में रक्त अल्कोहल की सीमा 0.03 g/dl है। जब ड्राइविंग से संबंधित शर्तों की बात आती है तो जापान में सोशल नेटवर्क पर सबसे सकारात्मक भावना है, जो कि 33.4% है। अगर इस देश की सड़क की क्वालिटी की बात की जाए तो जापान दुनिया में चौथे नंबर है। यहां ड्राइविंग के लिए ही नहीं बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी यह देश बहुत सुरक्षित माना जाता है। सूची से पता चलता है कि 10 सबसे सुरक्षित देश यूरोप में हैं और नीदरलैंड यूरोप के देशों में सबसे अच्छा है।

इन चार देशों में होती है सबसे खराब ड्राइविंग

स्टडी में यह पाया गया है कि थाईलैंड दुनिया की सबसे खराब ड्राइविंग कंट्री है। दूसरे स्थान पर पेरू देश व तीसरे स्थान लेबनान और चौथे स्थान पर भारत आता है जिसमें खराब चालक देखने को मिलते हैं। 
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts