spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti की इस कार ने कर दी सबकी बोलती बंद, बिकने में नंबर 1, यंगस्टर्स हुए इसके फीचर्स के दीवाने

Best Sedan Cars Of India: सेडान कार इंडिया में हाई सेल कारों में से एक है। इसमें लग्जरी लुक्स के साथ बड़ा बूट स्पेस मिलता है। यह फैमिली कार रियर सीट पर चाइल्ड एंकर और एडवांस फीचर्स जैस टचस्क्रीन इंफोटेमनेंट फीचर्स और क्रूज कंट्रोल के साथ आती है। बाजार में Maruti Dzire  की सबसे अधिक बिक्री होती है। यह कार सेल्स में Hyundai aura और honda amaze जैसे कारों से भी आगे हैं।

एक माह में 15837 यूनिट की हुई सेल्स

जानकारी के अनुसार सेडान कार में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी डिजायर फरवरी 2024 में कुल 15,837 यूनिट बिकी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर हुंडई ऑरा की कुल 5,053 यूनिट की सेल्स हुई। तीसरे नंबर पर होंडा अमेज है, जिसकी कुल 2774 यूनिट बिकी है। टाटा टिगोर चौथे नंबर पर है, जिसकी कुल 1712 यूनिट बिकी है। पांचवें नंबर पर हुंडई वरना है, जिसकी कुल 1680 यूनिट पिछले महीने बिकी है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन पेट्रोल इंजन

Maruti Dzire में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन पेट्रोल इंजन आता है। इसमें सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है। कार में डुअल स्पोक अलॉय व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह कार सीएनजी पर 30 किलोमीटर प्रति किलो से ज्यादा की माइलेज देती है।कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं। यह कार शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts