Best Selling Cars September 2022: भारत में फेस्टिव सीजन चल रह है और फेस्टिव सीजन में गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनियां भी अपने नए नए मॉडल बाजार में लॉन्च कर रही है ,क्योंकि यही वह मौका है जब गाड़ियों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। लेकिन पिछले महीना सितम्बर भी कंपनियों के लिए बहुत ही ख़ास रहा है। सितम्बर महीनें में कंपनियों के वाहनों की सबसे ज्यादा होलसेल डिलीवरी की गयी गई। जिसमें Suzuki, Maruti, Maruti, Tata Motors और Skoda कंपनियों की कार में जबरदस्त ग्रोथ की है।
कौन सी कंपनी की कितनी हुई ग्रोथ ?
1- मारुति-सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है और सितम्बर माह भी भी मारुति के ही सबसे ज्यादा मॉडल्स की बिक्री हुई है। मारुति ग्रैंड विटारा को नए लुक में लॉन्च कर मारुति ने इस साल सितम्बर में पैसेंजर व्हीकल्स की 1.48 लाख यूनिट की होलसेल डिलीवरी की है। हालाँकि पिछले साल 2021 में मारुति की सितम्बर माह में 63,111 यूनिट्स की ही डिलीवरी हुई थी। इस साल मारुति-सुजुकी कंपनी की 135 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है। मारुति के डायरेक्टर (सेल्स व मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “इंडस्ट्री लगातार ग्रोथ कर रही है, और हमें उम्मीद है कि डिमांड बनी रहेगी.”
2- दूसरे नंबर पर हुंडई कंपनी है जिसकी इस साल सितंबर माह में 49,700 यूनिट्स की डिलिवरी हुई है। पिछले साल का आंकड़ा देखें तो सितम्बर 2021 में हुंडई की 33,087 यूनिट्स की डिलीवरी हुई थी ,जबकि 2021 के मुकाबले इस साल कंपनी ने 50 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है।
3 – टाटा मोटर्स ने इस साल पिछले साल के मुकाबले होलसेल डिलीवरी में 85 प्रतिशत की ग्रोथ की है। टाटा मोटर्स ने पिछले साल 25,730 यूनिट्स डिलीवर की थी ,जबकि इस साल पिछले साल के मुकाबले 47,654 यूनिट्स की डिलीवरी की है ,जिसमें 3,655 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की भी शामिल है।