- विज्ञापन -
Home Auto इंडिया वालों की पहली पसंद ये 5 गाड़ियां, इनमें फीचर्स ही कुछ...

इंडिया वालों की पहली पसंद ये 5 गाड़ियां, इनमें फीचर्स ही कुछ ऐसे और कीमत बस जरा सी…

बाजार में वैसे तो हर कंपनी हैचबैक, सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी, मिडसाइज एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में गाड़ियां ऑफर कर रही हैं। लेकिन इन दिनों 10 लाख रुपये तक की कॉम्पैक्ट एसयूवी ज्यादा बिक रही हैं।

maruti cars
maruti cars

Best Selling Cars Of India: इंडिया में वो ही कार चलती है, जिसमें सड़क पर ज्यादा से ज्यादा माइलेज निकालने की क्षमता हो। यहां उस कार को सबसे अच्छा माना जाता है जो ज्यादा बिकती है। मारुति सुजुकी की गाड़ियां इन सबमें अव्वकल हैं, लेकिन मार्च 2024 के सेल्स के आंकड़ें देखें तो टाटा पंच और हुंडई क्रेटा मारुति सुजुकी को टक्कर देती नजर आ रही हैं।

एडवांस सेफ्टी फीचर्स वाली एसयूवी की बिक्री ज्यादा

- विज्ञापन -

बाजार में वैसे तो हर कंपनी हैचबैक, सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी, मिडसाइज एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में गाड़ियां ऑफर कर रही हैं। लेकिन इन दिनों 10 लाख रुपये तक की कॉम्पैक्ट एसयूवी ज्यादा बिक रही हैं। इनमें छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पावर स्टीयरिंग मिलता है। कार में इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल दिया गया है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

मार्च 2024 में कार ब्रिकी के आंकड़ें

कंपनी        ब्रिकी संख्या

टाटा पंच               17,547

हुंडई क्रेटा      16,458

मारुति वैगनआर   16,368

मारुति डिजायर 15,894

मारुति  स्विफ्ट 15,728

इन गाड़ियों की ज्यादा डिमांड

बीते मार्च की टॉप सेलिंग कारों की बात करें को टाटा पंच से हुंडई क्रेटा, महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी के साथ ही मारुति सुजुकी की वैगनआर, डिजायर, स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रॉन्क्स और ईको समेत कई और कंपनियों की पॉपुलर पैसेंजर कारों को पछाड़ दिया।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

- विज्ञापन -
Exit mobile version