- विज्ञापन -
Home Auto Best Selling Mid-Size SUV: बिक्री में Scorpio को भी पीछे छोड़ नंबर 1...

Best Selling Mid-Size SUV: बिक्री में Scorpio को भी पीछे छोड़ नंबर 1 बनी ये एसयूवी, कम कीमत में बढ़ गई डिमांड

- विज्ञापन -

Best Selling Mid-Size SUVs: भारत में आज के समय में एसयूवी कार ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं। वहीं, एसयूवी कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियां भी एसयूवी कार लॉन्च कर रही है। बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड एसयूवी सेगमेंट में कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) की है। इसके अलावा भारतीय ऑटो बाजार में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में भी कारों की बहुत ज्यादा बिक्री हो रही है। बीते महीने सितंबर 2022 में  मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट (Mid-size SUV segment) में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की बिक्री के आंकड़े आपको बताते हैं, जिसमें सबसे पहले नंबर पर हुंडई की क्रेटा एसयूवी कार है।  

Hyundai Creta 
पिछले महीने सितंबर 2022 में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) है। भारत में कार बनाने वाली कंपनी का ये सबसे अधिक बिक्री वाला मॉडल हुंडई क्रेटा ही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा बहुत लम्बे समय से बेस्ट-सेलर कार है, जिसकी पिछले महीने 12,866 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हुंडई की इस कार की बिक्री में हर साल बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है और इस साल भी इस भी हुंडई क्रेटा की बिक्री में 57 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। सितंबर 2021 में इस कार की बिक्री की बात करें तो Hyundai Creta SUV की 8,193 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हुंडई मि इस कार की कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 18.24 लाख रुपये तक है। 

Kia Seltos
इस साल सितंबर में मिड-साइज़ एसयूवी में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक बिकने वाली कार किआ सेल्टोस है, जो पहली मेड-इन-इंडिया कार थी। किआ की सेल्टोस कार भी हुंडई क्रेटा के समान प्लेटफॉर्म पर ही आधारित है। आपको बता दें, इन दोनों कारों के इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन भी एक समान ही हैं। किआ ने सेल्टोस एसयूवी की सितंबर 2022 में 11,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस हिसाब से किआ कंपनी ने  15 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोत्तरी की है।

Mahindra स्कार्पियो
मिड साइज एसयूवी में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार महिंद्रा स्कॉर्पियो है। महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी कार है। वहीं दूसरे नंबर महिंद्रा की बोलेरो कार है, जो कंपनी का बहुत पुराना मॉडल है। बीते महीने सितंबर 2022 में महिंद्रा ने अपने स्कॉर्पियो मॉडल की 9,536 यूनिट्स बेचीं है, जबकि सितंबर 2021 में महिंद्रा के इस मॉडल की 2,588 यूनिट्स  की बिक्री हुई थी। इस साल महिंद्रा की कार की बिक्री में 268 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version