Best SUV Cars in India: अगर आप भी कोई नयी कार खरीदते हैं तो सबसे पहले कार का डिजाइन, माइलेज, परफॉर्मेंस, इंटीरियर, एक्सटीरियर बहुत सी चीजों का ध्यान रखा जाता है। इसी के मद्देनज़र भारतीय बाजार में कारों की बहुत सी कंपनियां है जो अपने नए-नए मॉडल बाजार में लाॅन्च करती रहती है और अब कंपनियां भी ऐसी कारें बनाने की कोशिश करती हैं जो बेहतर माइलेज दें। आपको बता दें कि अभी हाल ही में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी ने ग्रैंड विटारा के साथ सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी लॉन्च की है। इसके साथ ही आपको Hyundai Venue facelift and Kia Sonet समेत बहुत सारी SUV कार भारतीय बाजार में मिल जाएंगी जो अच्छी माइलेज देती हैं। अगर आप अच्छी माइलेज देने वाली एसयूवी लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ एसयूवी कार के बेस्ट ऑप्शंस बता रहें हैं जो आपको बहुत पसंद आ सकते हैं।
इन SUV के फीचर्स हैं शानदार और ज्यादा माइलेज
देश की सबसे पहले नंबर कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी है, जिसने इसी महीने ग्रैंड विटारा को रिवील किया है। इस नयी ग्रैंड विटारा कार की माइलेज की बात करें तो इस कार ने माइलेज में सबको पीछे छोड़ दिया है। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि इसकी ARAI सर्टिफाइड फ्यूल इकॉनमी 27.97kmpl की है। वहीं , दूसरे नंबर पर माइलेज के मामले में आपको एसयूवी किआ कंपनी का मॉडल किआ सॉनेट डीजल मिल सकती है जिसकी माइलेज 24.1 Kmpl की है। इसके बाद हाल ही में लांच हुई मारुती की ऑल न्यू मारुति ब्रेजा नहीं माइलेज में कुछ कम नहीं है। इस मॉडल की माइलेज की बात करें तो इसमे भी 20.15 kmpl की माइलेज मिल सकती है। वहीं हुंडई मोटर्स की वेन्यू फेसलिफ्ट डीजल वैरिएंट में आपको 20.15 kmpl की माइलेज मिल सकती है।
बेस्ट माइलेज कार की इस लिस्ट में हौंडा की डब्ल्यूआर-वी डीजल ने भी अपनी जगह बनाई है ये कार 23.7 Kmpl की माइलेज देती है। आपको बता दें आज के समय में भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली टाटा नेक्सॉन के डीजल वैरिएंट की माइलेज भी 22.4 Kmpl है। इसके बाद आती है महिंद्रा की एक्सयूवी300 डीजल वैरिएंट्स की माइलेज 20 Kmpl तक मिल सकती है। वहीं बात करे निसान मैग्नाइट के पेट्रोल वर्ज़न की ,जो सबसे सस्ती एसयूवी कार है, इसके वैरिएंट्स की माइलेज भी 20 Kmpl तक की है। अब हुंडई की क्रेटा डीजल की तो ये इस भी इस लिस्ट में आती है, इसकी माइलेज 21.4 Kmpl तक की है। सबसे लास्ट में इस लिस्ट में किआ सेल्टॉस डीजल के वैरिएंट्स है जिसमें माइलेज 20.8 Kmpl तक की मिल सकती है।