spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बाइक देगी नई जैसी माइलेज, बस फॉलो करें यह 5 आसान टिप्स

Bike care tips in hindi: बाइक आजकल हर घर की जरूरत है। लेकिन हमारी यह बाइक पुरानी होने के साथ उसकी माइलेज भी कम हो जाती है। लेकिन अगर बाइक की मेंटेनेंस का ध्यान रखें तो बाइक की माइलेज नई जैसी बरकरार रखी जा सकती है। इतना ही नहीं उसकी सर्विस कॉस्ट भी कम कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ टिप्स।

इंजन ऑयल और फिल्टर

बाइक को समय से सर्विस करवाना चाहिए। सर्विस न करवाने से उसका इंजन ऑयल खराब हो जाता है। लगातार चलने से इंजन ऑयल गंदा हो जाता है और वह कम हो जाता है। ऐसे में बाइक के इंजन पर दबाव बनता है। जिससे इंजन पार्ट्स खराब होने लगते हैं और बाइक सीज होने का भी खतरा बनता है। इसके अलावा बाइक में एक फिल्टर होता है, जो समय के साथ गंदा हो जाता है। इसे कुछ माह के अंतराल में बदलावा लेना चाहिए।

टायर और साफ-सफाई

बाइक के टायरों का ध्यान रखना चाहिए। टायर पुराने होने पर इनका फिक्शन अधिक होता है, जिससे यह जल्दी गर्म हो जाते हैं। ऐसे में बाइक की स्पीड कम होती है। टायर के फटने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा टायर में हवा तय मानकों के अनुसार रखें ज्यादा हवा रखने और कम हवा रखने से इंजन पर प्रेशर बनता है और इससे माइलेज कम होने लगती है। बाइक की नियमित सफाई करनी चाहिए। चलते हुए इसमें मिट्टी लग जाती है, खासकर टायरों में मिट्टी लगने से से माइलेज पर असर पड़ता है।

ड्राइविंग स्टाइल से माइलेज पर असर

कम माइलेज होना यानि आपका ड्राइविंग स्टाइल खराब है। सड़क पर बार-बार तेज स्पीड करना फिर उसे कम करने से इंजन पर दबाव बनता है। सड़क पर हमेशा अपनी लेन में चलें। बार-बार ओवरटेक कर स्पीड देने से इंजन तेल की अधिक खपत करता है, जिससे माइलेज कम होता है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts