Bike maintenance tips in hindi: गर्मी हो गया सर्दी कई बार आपकी बाइक स्टार्ट करने में परेशानी करती है। उसे किक से स्टार्ट करें तो फिर सेल्फ बटन से उसका इंजन स्टार्ट करने में समय लेता है। अब इस खबर को पढ़ने के बाद ऐसा नहीं होगा, आइए हम इस आर्टिकल में बताते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है और इसे ठीक करने के लिए आपको क्या करना होगा?
कहीं बैटरी तो पुरानी नहीं
दरअसल बाइक के स्टार्ट होने की सबसे पहली परेशानी उसकी बैटरी से शुरू होती है। बैटरी खास पार्टी है। अधिकतर लोग बाइक की बैटरी पर ध्यान नहीं देते हैं। अगर आप किसी ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं तो पहले बाइक की बैटरी को चेक करें। बैटरी पुरानी होने, ठीक से चार्ज नहीं होने पर बाइक स्लो स्टार्ट होती है या स्टार्ट ही नहीं होती ।
एयर फिल्टर को साफ करें
इस बाद नंबर आता है एयर फिल्टर का। हमें एयर फिल्टर का नियमित रूप से जांच करना चाहिए। अक्सर लोग एयर फिल्टर पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। बाइक का एयर फिल्टर गंदा हो जाता है, ऐसे में उसे खुद या मैकेनिक से रेगुलर साफर करवाएं।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
इंजन ऑयल बदल लें
इस बाद इंजन ऑयल की जांच करें। बाइक सर्विस समय से करवांए। इंजन ऑयल बाइक को लुब्रिकेट करता है। ऐसे में नियमित समय पर इनकी जांच करते रहे। अगर इंजन ऑयल में कुछ भी खराबी लगे तो इसे किसी मैकेनिक से ठीक करवा लें। बाइक के स्पार्क प्लग को भी हर 3000 किलोमीटर चलने के बाद बदल लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद