Bike mileage increase: अक्सर बाइक राइडर की यह चिंता रहती है कि उनकी बाइक की माइलेज काफी कम है। बढ़ते पेट्रोल के दाम से लोग परेशान हैं। ऐसे में एक युवक ने बाइक की माइलेज 90 किलोमीटर प्रतिलीटर करने का गजब का आइडिया निकाला है। इस पूरे जुगाड़ का वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों वायरल हो रहा है। चंद सेकंड के वीडियो में युवक बाइक में कंडेंसर लगा उसकी माइलेज बढाने और धुंआ निकलना बंद करने का दावा कर रहा है।
बाइक का इंजन धुंआ देना कर देगा बंद
नेटिजंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। लोग जमकर इस वीडियो को देख और शेयर कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, यह जुगाड़ इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए। दूसरे ने कहा टू व्हीलर कंपनियों को फेल कर दिया। दरअसल, वीडियो में बाइक एक लीटर पेट्रोल में नब्बे किमी तक आसानी से चलने की बात कही गई है। वीडियो में का गया कि बाइक का सिर्फ एवरेज ही नहीं बढ़ेगा, बल्कि बाइक धुआं छोड़ना भी बंद कर देगी।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
कई लोग ट्राई कर रहे
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स इमोजी बनाकर वीडियो पर हंस रहे हैं। कुछ लोग इसे ट्राई करने की बात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा वीडियो में बेवकूफ बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद