Bike Engine Oil Tips: किसी भी वाहन का इंजन उसके लिए बहुत अहम होता है या ये कहे कि इंजन बाइक का दिल होता है। जिस तरह इंसान अपने दिल के लिए अपनी सेहत का ख्यान रखता है ठीक वैसे ही बाइक की शानदार परफॉरमेंस के लिए बाइक के इंजन का सही काम करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इंजन ही बाइक को पावर देता है। अगर आप भी बाइक का यूज करते हैं, तो अपनी बाइक के इंजन ऑयल को कब चेंज करवाएं, ये जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि इंजन ऑयल, इंजन के अंदर कंपोनेंट्स के बीच लुब्रिकेंट का काम करता है और इंजन को टूट-फूट से बचा के रखता है। आज हम आपको इंजन ऑयल (Engine Oil) को लेकर चार आसान टिप्स बताते हैं, जिनके द्वारा आपको पता चल जाएगा कि कब आपको इंजन ऑयल बदलवाना चाहिए।
1. इंजन की आवाज
बाइक के इंजन की आवाज से पता चल जाता है कि इंजन ऑयल बदलना है या नहीं। अगर आपकी बाइक का इंजन सामान्य से ज्यादा आवाज करता है, तो आपको इंजन ऑयल बदलवाना चाहिए। आपको बता दें, बाइक के इंजन के अंदर कंपोनेंट्स कम लुब्रिकेट होंगे और जब कंपोनेंट्स कम लुब्रिकेट होंगे तो आपस में रगड़ होने के कारण आवाज होगी।
यह भी पढ़ें :- ये है मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक, 150 किमी तक की देती टॉप स्पीड, जानिए कौन सी है ये बाइक
- विज्ञापन -
2. ऑयल का काला और किरकिरा होना
बाइक के इंजन ऑयल को चेक करने के डिपस्टिक दी जाती है, जिससे इंजन ठंडा होने पर ऑयल चेक किया जाता है। अगर इंजन ऑयल छूने में किरकिरा लगता है या उसका रंग काला होता है, तो यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आपकी बाइक के इंजन ऑयल को बदलने की जरूरत है।
3. ऑयल लेवल
डिपस्टिक से आप अपनी बाइक के इंजन ऑयल का लेवल भी पता कर सकते हैं। अगर यह लेवल तय लेवल से कम है, तो आपको इंजन ऑयल बदलवाने की जरूरत है।
4. चेतावनी लाइट
आज के समय में आने वाली नई और आधुनिक बाइक्स में इंजन सेंसर लगा होता है, जो बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर वार्निंग लाइट के द्वारा बता देता है कि इंजन में ऑयल कि क्या स्थिति है। आपकी बाइक में भी अगर यह फीचर दिया गया है, तो आपको समझने में आसानी होगी कि इंजन ऑयल कब बदलवाएं।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
- विज्ञापन -