spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Bike Tips in Winter: सर्दी के मौसम में बाइक का सेल्फ नहीं करता काम, अपनाएं ये टिप्स तुरंत होगी बाइक स्टार्ट

Winter Tips For Bike: अगर आपके पास भी बाइक है और सर्दी के मौसम में आपकी बाइक भी सेल्फ (Self) से स्टार्ट नहीं होती है, तो ये कोई नई बात नहीं है। अक्सर ज्यादा सर्दी के मौसम में बाइक की बैटरी डिस्चार्ज (Battery Discharge) हो जाती है, जिस कारण बाइक स्टार्ट करने में परेशानी होती है। कुछ लोगो को लगता है की बाइक में कोई खराबी आ गयी है और इसे मैकेनिक के पास ले जाना पड़ेगा। आपके साथ भी अगर यही समस्या है, तो हम आपको बताते हैं कि इसमें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर आप इस समस्या से निपट सकते हैं। 

कार्बोरेटर को करें चेक 

कई बार बाइक का काफी लंबे समय यूज ना होने के कारण बैटरी डिस्चार्ज (Battery Discharge) हो जाती है, जिस कारण कार्बोरेटर (Carburetor) जाम हो जाता है। अगर आपकी बाइक की बैटरी भी डिस्चार्ज है और बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है तो सबसे पहले अपनी बाइक का कार्बोरेटर चेक करें। अगर आपका कार्बोरेटर जाम है तो बाइक के इंजन के बाहर जो पेट्रोल की पाइप लगी होती है उसको बाहर निकालना होगा। फिर कुछ बूंद पेट्रोल की बाहर गिरानी होगी, जिससे कार्बोरेटर में फंसा हुआ कचरा बाहर निकल आएगा। इसके जब बाद जब आप पाइप को दोबारा लगाएंगे, तो बाइक स्टार्ट हो जाएगी। अगर ऐसा करने के बाद भी बाइक स्टार्ट नहीं होती है तो बाइक को मैंने स्टैंड पर लगाकर तीसरे या चौथे गियर पर पीछे वाले पहिये को तेजी से गुमाना होगा। इसके बाद आपकी बाइक झट से स्टार्ट हो जाएगी। 

ये है सबसे बेहतर तरीका

अगर आप भी सर्दी के मौसम में बाइक के स्टार्ट ना होने के कारण परेशान है तो आप अपनी बाइक को तीसरे या चौथे गियर पर लगाकर कुछ दूर धक्का लगवा सकते हैं। इसके बाद कुछ दूर तक बाइक की स्पीड बनानी होगी और अचानक क्लच (Clutch) छोड़ने होगा, जिसके बाद आपकी बाइक स्टार्ट हो जाएगी। इस तरह आर आपकी बाइक की बैटरी डिस्चार्ज है, तो भी आप कुछ दूर तक आसानी से सफर कर सकते हैं। ये तरीके अपनाकर आपके मैकेनिक का खर्च और समय दोनों बच जाएंगे। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts