- विज्ञापन -
Home Auto Bikes Under 2 Lakh: स्पोर्ट्स और क्रूजर बाइक्स खरीदने का शानदार मौका,...

Bikes Under 2 Lakh: स्पोर्ट्स और क्रूजर बाइक्स खरीदने का शानदार मौका, सिर्फ 2 लाख के अंदर खरीदें स्पोर्ट्स बाइक

Bikes Under 2 Lakh: ​इंडियन मार्केट में हर साल टू-व्हीलर सेगमेंट में एक से बढ़कर एक नई बाइकों को लॉन्च किया जाता है और इनमें कईं बाइकों की कीमतें आसमान छूती है। ऐसे में स्वदेशी व विदेशी कंपनियां इस बात का खास ध्यान रखती है कि उनकी बाइकें व स्कूटर हर वर्ग तक अपनी पहुंच बनाएं और ग्राहकों की उम्मीद के मुताबिक ही उन्हें वाहन उपलब्ध कराए जा सकें। इंडियन मार्केट में इन दिनों 60 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की बाइक उपलब्ध हैं। भारत में 1.4 लाख से 2 लाख की रेंज में कई स्पोर्ट्स, एडवेंचर और क्रूजर बाइक हैं जिनके बारे में आज हम आपको विस्तार बताएंगे। इनमें Royal Enfield से लेकर Suzuki और KTM जैसी कई कंपनियों की प्रीमियम बाइक्स को शामिल किया है।

Bajaj Pulsar RS 200

200 सीसी की बाइक्स की बात करें तो KTM RC 200 बाइक इस सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है। लेकिन इस बाइक की कीमत बहुत ज्यादा है। तो कई निराश हो सकते हैं। लेकिन आप चिंता न करें। बजाज कंपनी की एक से एक बेहतरीन बाइक इस सेगमेंट में उपलब्ध है। पल्सर RS 200 200cc सेगमेंट में उपलब्ध सबसे अच्छी बाइक्स में से एक है। इस बाइक की कीमत 1.71 लाख रुपये है। 200 सीसी की इस बाइक में लिक्विड कूल इंजन है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

​Yamaha R15 V4

- विज्ञापन -

Yamaha R15 V4 इस सेगमेंट में उपलब्ध एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.80 लाख रुपये है। वीवीए, लिक्विड कूलिंग, डुअल चैनल एबीएस, स्लिपर क्लच, ऑप्शनल क्विक शिफ्टर, यूएसडी फोर्क ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स के साथ यह बाइक लोकप्रियता हासिल कर रही है। यह बाइक भारत के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। लुक और स्पोर्टी डिजाइन की वजह से इस बाइक की बाजार में जबरदस्त डिमांड है।

​Suzuki Gixxer SF 250

स्पोर्ट्स बाइक्स के सेगमेंट में सुजुकी कंपनी ने अपनी पहचान बनाई है। कंपनी की जिक्सर बाइक भारतीय वाहन बाजार में काफी लोकप्रिय है। दमदार मॉडल इस बाइक की कीमत 1.88 लाख रुपये है। 250 सीसी बाइक सेगमेंट में यह एक लोकप्रिय बाइक है। इस बाइक का वजन 160 किलोग्राम है। अगर आप 2 लाख के अंदर कोई दमदार स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो Suzuki Gixxer आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

 

 

यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो घर ले आइए एथर का ये शानदार स्कूटर, देगा 150 की रेंज, जानें फीचर्स

 

 

​KTM 200 Duke

जब स्ट्रीट बाइक्स की बात आती है, तो केटीएम इस सेगमेंट में भारतीय वाहन बाजार पर हावी है। KTM 200 Duke बाइक युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। भारत में इस बाइक की जबरदस्त डिमांड है। 200cc इंजन पावर के अलावा इस बाइक में आपको डुअल चैनल ABS, लिक्विड कूलिंग, 6 स्पीड गियरबॉक्स जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक की कीमत की बात करें तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.9 लाख रुपये है।

​Royal Enfield Bikes

रॉयल एनफील्ड कंपनी भी क्रूजर बाइक लवर्स की पहली पसंद है। क्रूजर और रेट्रो बाइक्स के सेगमेंट में यह देश की नंबर वन कंपनी है। चेन्नई स्थित कंपनी 2 लाख से कम कीमत में कुछ बाइक बेचती है जिनकी देश में काफी मांग है। Meteor 350 और Classic 350 देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रूजर बाइक हैं। Meteor 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये और Classic 350 की कीमत 1.90 लाख रुपये है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version