- विज्ञापन -
Home Auto Bipasa Basu New Car: एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने खरीदी ये लग्जरी कार,...

Bipasa Basu New Car: एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने खरीदी ये लग्जरी कार, मिलते है एडवांस सेफ्टी फीचर्स, जानें कीमत और डिटेल्स

Bipasa Basu New Car: बॉलीवुड की एक्ट्रेस बिपाशु बासु (Bipasa Basu) और उनके पति कारण सिंह ग्रोवर ने हाल ही में एक लग्जरी एसयूवी कार खरीदी है, जिसका नाम ऑडी क्यू7 एसयूवी (Audi Q7 SUV) है। बिपाशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सोमवार रात एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें शानदार लग्जरी एसयूवी के बारे में बताया है और अपनी बेटी के लिए इस लग्जरी कार को नई सवारी बताया है। ऑडी क्यू7 एसयूवी की कीमत 84.70 – 92.30 लाख के बीच है। हम आपको इस एसयूवी की खासियत के बारे में बताते हैं।

मिलते हैं एडवांस सेफ्टी फीचर्स

ऑडी क्यू7 एसयूवी सेफ्टी के हिसाब से बहुत शानदार एसयूवी है, जिसमें 8 एयरबैग दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें दूसरी पंक्ति की सीटों को एडजस्ट किया जा सकता है और आगे की ओर झुकाया जा सकता है। वहीं, तीसरी पंक्ति की सीटों पर 7 लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है, जिन्हें इलेक्ट्रिकली फोल्ड भी किया जा सकता है। इसके अलावा इस लग्जरी एसयूवी में ड्राइवर की सहायता एवं सुविधा के लिए स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री के कैमरे के साथ पार्क असिस्ट और स्‍टीयरिंग असिस्‍ट के साथ लेन डिपार्चर वॉर्निंग दी गई है।

यह भी पढ़ें :-हुंडई की अपकमिंग एसयूवी के डिजाइन से उठा पर्दा, 10 जुलाई को पेश करेगी हुंडई नई एसयूवी, जानें डिटेल्स

- विज्ञापन -

 

दिया गया है लग्जरी केबिन

ऑडी क्यू7 एसयूवी का इंटीरियर ड्राइवर के अनुकूल कॉकपिट डिजाइन किया गया है, इससे बहुत आसानी से इस कार को ड्राइव किया जा सकता है। इसके साथ ही कॉकपिट की बनावट नए, डिजिटल ऑपरेटिंग कॉन्सेप्ट के बिल्कुल अनुकूल है, जिसमें दो बड़े टचस्क्रीन शामिल हैं, जिसमें माहौल के अनुकूल लाइटिंग पैकेज भी मिलता है, जो सरफेस और कॉन्टोर लाइटिंग के लिए 30 कलर के अनुकूल है। केबिन को फ्रेश रखने के लिए इसमें 4 जोन की एयर कंडीशनिंग, एयर आयोनाइजर और एरोमाटाइजेशन से लैस है।

लुक में भी बहुत यूनिक 

ऑडी क्यू7 एसयूवी 4 के लुक और डिजाइन बहुत शानदार है, जिसमें हायर एयर इनलेट्स,पैनोरोमिक सनरूफ, हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज, इंटिग्रेटेड वॉशर नोज़ल्‍स के सीथ एडैप्टिव विंड शील्ड वाइपर्स दिया गया है। इसके साथ ही इसमें  मजबूत डिजाइन लैंग्‍वेज को गठीले 48.26 सेमी (आर19) 5 आर्म स्टार स्टाइल डिजाइन के एलॉय व्हील्स इस कार की ख़ूबसूरती में चार चांद लगाते हैं

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version