BMW Bike: बीएमडब्ल्यू नाम सुनकर आपके दिमाग में कार बनाने वाली कंपनी आती होगी लेकिन अब आपको जानकर हैरानी होगी कि BMW कंपनी अब बाइक भी लॉन्च कर रही है। इसी साल जुलाई में BMW ने अपनी 310 आरआर (310 RR) बाइक को लॉन्च किया है। BMW की ये बाइक देखने में अग्रेसिव और स्पोर्टी लगती है। वहीं, इस बाइक को BMW ने टीवीएस की पार्टनरशिप में डेवलप किया है। आपको बता दें, बीएमडब्ल्यू (BMW) का BMW G 310 RR सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी शुरूआती कीमत 2.85 लाख रुपये है। वहीं टीवीएस के TVS Apache RR 310 की शुरूआती कीमत 2.65 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू की बाइक की कीमत Apache से 20 हजार रुपये अधिक है।
BMW G 310 RR का इंजन
BMW G 310 RR में कंपनी ने 312.12 CC, वाटर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन दिया है, जो ट्रैक/स्पोर्ट मोड में 9,700 आरपीएम पर 25 किलोवाट (34 पीएस) और रेन/अर्बन मोड में 7,700 आरपीएम पर 19 किलोवाट (25.8 पीएस) की पावर जनरेट करने में सक्षम है। वहीं,
ट्रैक/स्पोर्ट मोड में 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम और रेन/अर्बन मोड में 6,700 आरपीएम पर 25 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा ये बाइक ट्रैक/स्पोर्ट मोड में 160 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से और रेन और अर्बन मोड में ये बाइक 125 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है।
BMW G 310 RR डिजाइन, फीचर्स
BMW G 310 RR के डिजाइन की बात करें तो इसका हेडलाइट एरिया काफी शार्प लुक दे रहा है। इसके आलावा एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी फ्लैशिंग टर्न इंडिकेटर के साथ 2 भागों में बटी हुई सीट दी हुई है। वहीं, इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 5.0-इंच TFT स्क्रीन दी है, जिसमे बाइक से जुड़ी कई अहम जानकारियां देखने को मिलती है।