BMW i4: पेट्रोल की बढ़ती कीमत के कारण अब ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे है। वाहन निर्माता कंपनियां भी एक के बाद अपने इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में लॉन्च कर रही है। टाटा मोटर्स, महिंद्रा, बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में पेश किये जा चुके है। बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में ऑटो बाजार में अपना BMW i4 इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया है। BMW i4 इलेक्ट्रिक मॉडल की बैटरी को फ़ास्ट चार्जर से मात्र 15 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकता है।
590 किलोमीटर की रेंज
BMW i4 इलेक्ट्रिक मॉडल के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये कार 590 किलोमीटर कि रेंज दे सकती है। इस कार को एक बार चार्ज कर दिल्ली से मनाली का सफर तय किया जा सकता है। मजबूती के मामले में ये कार पेट्रोल और डीजल वेरिएंट से कम नहीं है और इस कार की स्पीड भी बीएमडब्ल्यू के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट जितनी ही है।
बीएमडब्ल्यू की दूसरी इलेक्ट्रिक कार
आपको बता दें ,इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भारत में बीएमडब्ल्यू की BMW i4 दूसरी इलेक्ट्रिक कार है,इससे पहले कंपनी ने भारत में अपना BMW iX एसयूवी इलेक्ट्रिक मॉडल लांच किया था। बीएमडब्ल्यू की ये कार बाजार में दो वेरिएंट में उपलब्ध है और कंपनी के दोनों ही वेरिएंट में बहुत अधिक फर्क नहीं है। कंपनी के इन दोनों वेरिएंट में eDrive 40 और M50 xDrive शामिल है। बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस कार को दिल्ली इंडिया आर्ट फेयर पहली बार पेश किया था।
कितनी है कीमत
भारत में बीएमडब्ल्यू की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 69.90 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू भारत में लॉन्च होने वाली पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान मॉडल कार है।
लुक और डिजाइन
बीएमडब्ल्यू की इस कार के लुक की बात करें तो इसका लुक देखने में बहुत ही शानदार है। इस कार के अगली तरफ बीच में कंपनी ने एलईडी हेडलैंप लगाई है। लम्बाई की बात करें तो इसकी लम्बाई 4783 एमएम , चौड़ाई 1852 एमएम है तो ऊंचाई 1000 448 एमएम है। बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक कार में 2856 एमएम का व्हीलबेस लगाए गए है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार होने के कारण इसमें मेश ग्रिल की जगह बॉडी प्लेट लगाई गयी है।
5.7 सेकेंड 100 की स्पीड
बीएमडब्ल्यू की इस इलेक्ट्रिक कार में 83.9KWH बैटरी दी गयी है,जिसकी मोटर 335 बीएचपी के साथ अधिकतम 430Nm पावर जेनरेट कर सकती है। इस कार की स्पीड की बात करें तो ये मात्र 5.7 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। इस कार की बैटरी को मोबाइल फोन से भी चार्ज किया जा सकता है।