spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

BMW R 1250 RS: महंगी कारों को टक्कर देने आ रही है सबसे धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक, पावरफुल है इंजन, जानिए फीचर्स

BMW R 1250 RS: दुनियाभर में इन दिनों में शानदार कारों व एक से बढ़कर एक बाइक्स की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। खबर है कि लग्जरी कारें बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू बहुत जल्द एडवांस फीचर्स वाली एक स्पोर्ट्स बाइक्स BMW R 1250 RS को लॉन्च करने वाली है। ग्लोबल मार्केट में इस बाइक के लॉन्च होते ही स्पोर्ट्स टूरिंग कैपेबिलिटी को बढ़ाने में और अधिक मदद मिलेगी और टू-व्हीलर मार्केट में यदि यह बाइक अधिक पसंद की जाती है तो बीएमडब्ल्यू की पकड़ और मजबूत हो जाएगी। हालांकि, भारतीय मार्केट में यह बाइक कब दस्त देगी अभी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

जानिए कैसे होंगे बाइक के फीचर्स (Features)
बाइक के फीचर्स अन्य स्पोर्ट्स बाइक्स से बिल्कुल डिफरेंट होने वाली हैं क्योंकि बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस बाइक (BMW R 1250 RS) में डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल को स्टैंडर्ड रूप दिया और डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस प्रो, एक नया आइस ग्रे पेंट, नए एलईडी टर्न इंडिकेटर और ऑप्शनल स्टाइल ट्रिपल ब्लैक जैसे दमदार फीचर्स को ऐड किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी इस बाइक में एक रियर कवर और नए स्पोक व्हील के साथ एक नई सोलो सीट भी उपलब्ध कराएगी जिससे इसकी खूबी और अधिक बढ़ जाएगी।  

2023 BMW R 1250 RS

• 136HP
• 142Nm
• 243kg
• 21 liter fuelhttps://t.co/PfFSsmiNce pic.twitter.com/jxicpVt9DC

— TwtBikers | Valencia Test (@twtbikers) November 12, 2022

बाइक का कैसा होगा इंजन (Engine)
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में इस बाइक को लेकर कईं तरह की जानकारियां सामने आई हैं ​कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस बाइक के इंजन अब तक की बाइक्स में सबसे अधिक दमदार और स्टैंर्डड होगा। इंजन में 1,254 सीसी का एयर/लिक्विड-कूल्ड 2-सिलेंडर बॉक्सर, 7,750 आरपीएम पर 136 एचपी की अधिकतम शक्ति और 6,250 आरपीएम पर 143 एनएम का पीक टॉर्क, शिफ्टकैम तकनीक और इसकी पावर क्षमता के दमदार रेंज देने में नंबर वन होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts