spot_img
Saturday, April 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

BMW की नई बाइक लॉन्च, रेत, पानी और पहाड़ पर ऐसे दौड़ेगी जैसे ‘चीता’

BMW R 1300 GS launch details in hindi: BMW इंडिया में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां ऑफर करता है, लेकिन क्या आपको पता है कंपनी की धाकड़ बाइक की रेंज के बारे में? जी हां, आपने सही पढ़ा कंपनी की एक नहीं इंडिया में बाइक के कई मॉडल ऑफर होते हैं। ये महंगी बाइक कंपनी की गाड़ियां की तरह की लग्जरी और हाई क्लास फीच देती हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई बाइक BMW R 1300 GS को इंडिया में लॉन्च किया है।

BMW R 1250 GS की तुलना 40,000 रुपये महंगी

यह धाड़क लुकस वाली बाइक स्पोक व्हील के साथ आती, जो इसे क्लासिक लुक देती है। लंबी दूरी के सफर के लिए इसमें बड़ा फ्यूल टैंक और डिस्क ब्रेक ऑफर किए जा रहे हैं। BMW R 1300 GS शुरुआती कीमत 20.95 लाख रुपये की एक्स-शोरूम पर मिलेगी। यहां ये भी बता दें कि ये कपंनी की बाजार में मौजूद पुरानी BMW R 1250 GS की तुलना 40,000 रुपये महंगी है। इंडियन बाजार में कंपनी की इन दोनों बाइकक्स का अलग ही क्रेज। आइए आपको इस नई बाइक के फीचर्स और डिटेल के बारे में बताते हैं।

बाइक में 1,300 cc का बड़ा ट्विन इंजन दिया गया है।

ये इंजन 7,750 rpm पर अधिकतम 145 hp और 6,500 rpm पर 149 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

तेज रफ तार के लिए 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

पैनियर माउंट और क्रोम-आउट एग्जॉस्ट हेडर पाइप।

चार राइड मोड (इको, रेन, रोड और एंड्यूरो) दिया गया है।

हिल स्टार्ट असिस्ट और ब्रेक असिस्ट।

यह बाइक 237 किलोग्राम वजन की है।

इसका फ्यूल टैंक 19 लीटर का है।

एलईडी हेडलैंप और डिजाइर टेललाइट।

जीपीएस डिवाइस और नेविगेश्न।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts