Bolero MaXX Pik Up: महिंद्रा एंड महिंद्रा आज के समय की भारत में एक बड़ी कंपनी बन चुकी है। ऑटो बाजार में इस कंपनी ने अपने कई सारे वाहन लॉन्च किये हैं। अपने अलग-अलग मॉडल को लेकर कंपनी की भारतीय बाजार में अलग ही पहचान बनी हुई है। इस कंपनी ने अब अपना नया बोलेरो मैक्स पिक-अप (Bolero MaXX Pik Up) मॉडल बाजार में उतार कर अन्य कंपनियों के दांत खट्टे कर दिए हैं। कंपनी ने इस मॉडल को 2 से 3.5 टन कैटेगरी में पेश किया है। इस नई बोलेरो मैक्स पिक-अप को कंपनी ने 7.68 लाख से लेकर 7.87 लाख रुपये तक की कीमत में पेश किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस मॉडल का निर्माण पुणे के पास चाकन स्थित फैक्ट्री में किया है।
फीचर्स हैं शानदार
महिंद्रा की इस मैक्स पिक-अप को शहरी क्षेत्र में चलाने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसे 1,300 किलोग्राम पेलोड के साथ उपलब्ध कराया है और सेगमेंट में 1,700 मिमी चौड़ा कार्गो मिलेगा। वहीं ,बेहतर लोडिंग के लिए इस मॉडल में R15 टायर दिए गए हैं।महिंद्रा की इस बोलेरो मैक्स पिक-अप मॉडल को तीन वेरिएंट में बाजार उपलब्ध कराया गया है, जिसमें बेस मॉडल की कीमत 7.68 लाख रूपये बताई जा रही है, मिड वेरिएंट की कीमत 7.72 लाख रूपये और टॉप-एंड की 7.87 लाख रुपये निर्धारित की गयी है। आपको बता दें कि आप इसे 25000 रुपये की डाउनपेमेंट देकर खरीद सकते हैं।
Glimpse of the New Mahindra Bolero MaXX PIK – UP launch at J S Motors, Alwar. pic.twitter.com/kmZSGe7yRK
— J S Fourwheel (@JS4WheelMotors) August 11, 2022
महिंद्रा के इस MaXX Pik Up मॉडल को कंपनी बहुत ही जल्द बाजार में लॉन्च करने वाले है। तो अगर आप भी महिंद्रा के इस मॉडल का इंतजार कर रहे हो तो आपको बता दें कि जल्द ही आपका इंतजार ख़तम होने वाला है।
अगर है आप भी गाड़ियों के शौकीन तो इन सभी खबरों को जरूर पढ़े | 👇 👇
Also Read: MG Hector New SUV: दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रही एमजी हेक्टर की नई आलीशान एसयूवी, जानिए फीचर्स
Also Read: लाॅन्च हुआ दुनिया में सबसे फास्ट चार्जिंग वाला Electric Auto, 50 डिग्री तापमान का भी नहीं होगा असर
Also Read: लेटेस्ट फीचर्स के साथ अगस्त को लाॅन्च हो रही Toyota Urban Cruiser Hyryder; जानिए कीमत
Also Read: KTM के साथ मिलकर Bajaj जल्द लाॅन्च करेगी शानदार Electric Bikes; हाई-एंड प्लेटफॉर्म की हो रही तलाश
Also Read: फिर धमाल मचाने को तैयार Royal Enfield, 2 पावरफुल माॅडल करेगा लाॅन्च; होंगे शानदार फीचर्स