- विज्ञापन -
Home Auto Silverline Electric Bikes: मात्र 1.5 लाख में घर ले आइए ये...

Silverline Electric Bikes: मात्र 1.5 लाख में घर ले आइए ये इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्जिंग में दौड़ेगी 150KM, जानिए खूबियां

Silverline Electric Bikes: इन दिनों भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइकों को जमकर लॉन्च किया जा रहा है और लगातार बढ़ती डिमांड के बीच कई कंपनियों ने साल 2022 और 2023 में कई इलेक्ट्रिक बाइकों को लॉन्च किया है। ऐसी ही एक बाइक को बिहार की एक कंपनी Silverline ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लव प्लस (Love Plus) को लॉन्च किया था। यह बाइक रॉयल एनफील्ड की बाइकों के जैसी ही है। आपको बता दें कि कंपनी इंडियन मार्केट में धमाल मचाने वाली कुछ लोकप्रिय बाइक का इलेक्ट्रिक वर्जन में मोडिफाई करके अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन बेच रही है, जिन्हें आप खरीद सकते हैं।

जानिए कितनी है इसकी कीमत?

- विज्ञापन -

इसके बैटरी की बात करें तो इसमें 72V/48AH की बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज ऑफर करती है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) 120 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है और इसकी कीमत 1,51,999 रुपये है।

 

 

यह भी पढ़ें :-ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार की तस्वीर आई सामने, शानदार लुक ने लोगों को किया आकर्षित, जानें फीचर्स डिटेल्स

 

 

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के कई मॉडल हैं मौजूद

सिल्वरलाइन (Silverline) कंपनी के पास बुलेट और पैशन नहीं नहीं बल्कि कई पॉपुलर बाइक के इलेक्ट्रिक वर्जन मौजूद है, जिसमें यामाहा आर 15 भी शामिल है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के अलावा इस कंपनी के पास इलेक्ट्रिक ऑटो और ई-रिक्शा भी मौजूद है। आपको बता दें, कंपनी के पास सबसे सस्ता मॉडल 56 हजार रुपये में उपलब्ध है, जो एक स्लो स्पीड मोपेड है और एक बार फुल चार्ज होने 70 किमी की रेंज देता है।

वेबसाइट पर हीरो की पॉपुलर बाइक पैशन प्रो (Hero Passion Pro) के जैसे दिखनी वाली  इलेक्ट्रिक बाइक का वर्जन भी उपलब्ध है, जिसका नाम अग्नि प्लस (Agni Plus) है और कीमत 1,25,999 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 72V/48AH की बैटरी दिया है, जो सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज ऑफर करता है। वहीं, टॉप स्पीड की बात करें तो इलेक्ट्रिक बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।

 

 

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version