Budget 2023 auto sector: साल 2023-2024 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। इस साल बजट में वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स (Income Tax) से लेकर कृषि और शिक्षा के क्षेत्र से जुडी कई घोषणा की है। वहीं, बजट में वित्त मंत्री ने ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी भी एक जानकरी दी है, जिससे कार खरीदने वालों को बड़ा झटका लग सकता है। आपको बता दें, बजट में पूरी तरह तैयार स्थिति (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट) में आयात की जाने वाली कारों पर आयात शुल्क (Custom Duty) बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है और यह शुल्क इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी लागू होगा। इस हिसाब से विदेशों से आयत की जानी वाली लग्जरी कारें भी महंगी हो जाएगी।
60 से बढ़ाकर 70 प्रतिशत होगा आयात शुल्क
बुधवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए यह घोषणा की है कि 40,000 डॉलर से कम कीमत वाले CBU (Compeletly Built Unit) वाहनों पर आयात शुल्क को 60 से बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया जाएगा। 3,000 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले पेट्रोल चालित वाहन और 2,500 सीसी से कम क्षमता वाले डीजल चालित वाहन पर यह टैक्स लागू होगा। इसके अलावा विदेशों से बनकर आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी सीमा शुल्क को 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि विदेशों से आधी-अधूरी बनी हुई स्थिति में आयात किए जाने वाले वाहनों पर शुल्क 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया गया है।
रेटिंग एजेंसी इक्रा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमशेर दीवान ने कहा, ‘‘इस बदलाव का अधिक असर पड़ने की संभावना कम है. इसकी वजह यह है कि अधिकांश लग्जरी कारों को अब देश में ही असेंबल किया जाता है। इस आयात शुल्क वृद्धि से घरेलू कार विनिर्माण को और प्रोत्साहन मिलेगा।’’