BYD Atto 3: भारत बाजार में चीन की फेमस कंपनी BYD Atto ने अपना दूसरा इलेक्ट्रिक मॉडल BYD Atto 3 लॉन्च किया है। BYD Atto ने अभी इस कार की कीमत के बार में कोई खुलासा नहीं किया है ,लेकिन इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते है तो 50 हजार रुपये देकर आप इसकी बुकिंग करा सकते है। अनुमान लगाया जा रहा है कंपनी इस कार की कीमत का खुलासा दिसम्बर में कर सकती है।
BYD Atto 3 फीचर्स
BYD Atto 3 में आगे की तरफ एलईडी हेडलैंप्स के साथ ही कनेक्टिंग LED बार, फ्रंट में सेंसर्स ,साइड में 18 इंच के अलॉय व्हील भी दिए है। इलेक्ट्रिक कार Atto 3 की लंबाई 4455mm, चौड़ाई 1875mm और ऊंचाई 1615mm है। वहीं ,इसके व्हीलबेस की लम्बाई 2720mm है। कंपनी ने इस कार चार कलर ऑप्शन में पेश किया है ,जिसमें ब्लू, बोल्डर ग्रे, स्की व्हाइट और पार्कौर रेड कलर शामिल है। वहीं ,फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील्स, 5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4-वे एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट और वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है।
पावर और बैटरी
BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में कंपनी ने 60.48kwh का बैटरी पैक दिया है ,जो ARAI के द्वारा सर्टिफाइड है और 521 KM की रेंज देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक कार की मोटर 201bph की पावर और 310Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि इस कार में ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी यूज कि गयी है ,जो अन्य बैटरियों कि अपेक्षा अधिक सुरक्षित है। वहीं इस कार को डीसी फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। स्पीड कि बात करें तो ये कार मात्र 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है। BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार भारत में MG ZS EV और Hyundai Kona EV जैसी गाड़ियों को टक्कर दें सकती है।