- विज्ञापन -
Home Auto BYD Atto 3: बीवाईडी कंपनी की ये SUV कार जल्दी ही होने जा...

BYD Atto 3: बीवाईडी कंपनी की ये SUV कार जल्दी ही होने जा रही भारत में लॉन्च, जानिए क्या है कीमत?

- विज्ञापन -

BYD Atto 3: चीन की बीवाईडी कंपनी ने हाल ही में अपनी एक कार भारत में लॉन्च की थी। इसके बाद अब चीन की ये कंपनी अपनी एक और कार को भारत में लॉन्च करने वाली है। बीवाईडी कंपनी (BYD Company) की ये कार भारत में अगले महीने आने वाले त्यौहारी सीजन यानी 11 अक्टूबर को को पेश की जाएगी। अगर आप इस दिवाली कोई कार खरीदने की सोच रहे है तो बीवाईडी कंपनी इस कार को खरीद सकते है। 

बीवाईडी एटो 3 की खासियत 
बीवाईडी एटो 3 (BYD Atto 3) की ये कार टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स, एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना और महिंद्रा की आने वाली SUV 400 इलेक्ट्रिक कार को भी टक्कर देगी। 

बैटरी और स्पीड है बहुत खास 

बीवाईडी की इस एसयूवी कार में 49.92kWh और 60.49kWh के बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 345km और 420km तक की रेंज दे सकती है।
बीवाईडी की कार में इलेक्ट्रिक मोटर 201 bhp की पावर और 310 Nm टॉर्क पैदा कर सकती है। 
इस कार की स्पीड की बात करें तो ये कार मात्र  7.3 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति  घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। 
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में टाइप 2 एसी चार्जिंग, डीसी फास्ट चार्जिंग और 3 पिन प्लग एसी चार्जर के ऑप्शन भी दिए गए है। 

क्या है इसके फीचर्स? 

बीवाईडी एटो 3 की इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.45 मीटर लंबी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के व्हीलबेस 2720 एमएम के दिए गए है। वहीं, इस एसयूवी कार में कार्गो स्पेस भी 440 लीटर का दिया गया है। इसके साथ ही बीवाईडी एटो 3 में एलईडी हेडलैंप, टेललैंप और टर्न इंडिकेटर के साथ ही क्लोल्ड ग्रिल्स, डिजाइनर अलॉय व्हील्ज, स्लॉपिंग रूफलाइन जैसे फीचर्स दिए गए है। 

BYD ATTO 3. Available soon in a European city near you. Keep posted for unique zero-emission experiences. #BYDATTO3 #ElectricbyNature ️️🌍 pic.twitter.com/hu34smIOSt

— BYD Europe (@BYD_Europe) September 13, 2022

इसके साथ ही इस कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 12.8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। वहीं ,बीवाईडी की इस कार में अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, एयर फिल्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, हीटेड सीट्स, पैनारोमिक सनरूफ, 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम भी दिया है। 6 एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट सीट्स, ईएसपी और 360 डिग्री के साथ अन्य स्टैंडर्ड जैसे फीचर्स भी दिए है। सेफ्टी फीचर्स के साथ ही  इसके साथ इस कार में ADAS फीचर्स भी देखने को मिलेगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version