BYD Atto 3: इंडिया को अगर सस्ती कार में कोई मात दे सकता है तो वह है चाइना। अब चाइनीज कंपनी BYD अपनी गाड़ियों को इंडिया में ऑफर कर रहा है। कंपनी की एक शानदार कार है Atto 3. यह ईवी कार है जो शानदार फीचर्स और हाई ड्राइविंग रेंज के साथ आती। कार का बेस मॉडल 35.94 लाख रुपये में आता है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 36.46 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। खास बात यह है कि इतनी कीमत में यह एक करोड़ कीमत तक की कारों के फीचर्स को दे रहा है।
ये भी पढ़ें: Mahindra ने किया उलटफेर, ले आई नई SUV; लोगों ने कैंसिल की Innova की बुकिंग
कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं
BYD Atto 3 में सॉलिड सेफ्टी फीचर्स एडवास्ड ड्राइवर असिस्टेंस फीचर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और क्रूज कंट्रोल मिलता यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 521 Km तक चलती है। हाई ड्राइविंग रेंज ही इसकी यूएसपी है। जिस कारण इसका प्राइस हाई रखा गया है। लेकिन इस कार में न्यू जनरेशन फीचर्स मिलते हैं। इस कार के इंटीरियर के किसी हाई क्लास कार की तरह एलीट बनाया गया है। यह हाई स्पीड कार है।
ये भी पढ़ें: Mahindra ने किया उलटफेर, ले आई नई SUV; लोगों ने कैंसिल की Innova की बुकिंग
BYD Atto 3 में 60.48 kWh की बैटरी मिलती है
BYD Atto 3 में 60.48 kWh की बैटरी मिलती है। कार में 12.8 इंच ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। कार महज 7 सेकेंड में 100 Kmpl की स्पीड पकड़ लेती है। इस कार में सेफ्टी का ज्यादा ध्यान रखा गया है। इसमें 7 एयरबैग दिए गए हैं। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंबियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और सभी एलईडी लाइट्स दी गई हैं। कार में रियर एसी वेंट, क्लाइमेंट कंट्रोल का ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें: Mahindra ने किया उलटफेर, ले आई नई SUV; लोगों ने कैंसिल की Innova की बुकिंग