BYD E6 Electric MPV: चीन की फेमस कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD Auto) ने इस साल भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार पेश की है जिसका नाम में ई6 इलेक्ट्रिक एमपीवी (BYD E6 Electric MPV) है। चीन की इस कंपनी ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के बाद 450 इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी करने को कहा है। बीवाईडी के भारत के पांच शहरों में शोरूम है जो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोची और विजयवाड़ा में है। यही से देश भर में बीवाईडी कंपनी अपनी कार की बिक्री करती है।
क्या है इस कार की वारंटी?
बीवाईडी कंपनी अपने ग्राहकों को इस कार को खरीदने पर 3 साल या 125,000 किलोमीटर की व्हीकल वारंटी दे रही है और बैटरी की सेल पर 8 साल या 500,000 किलोमीटर वारंटी दे रही है। इसके अलावा कंपनी मोटर पर भी 8 साल या 150,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। बीवाईडी कंपनी की ये कार ई 6 इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर कम से कम 520 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
कितनी है कार की बैटरी पावर ?
बीवाईडी की इस इलेक्ट्रिक कार में 71.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी हुई है। ये बैटरी सिंगल फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है और ये कम से कम 95 PS की पावर और 180 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। बीवाईडी की ई 6 कार की स्पीड की बात करें तो ये 130 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड दे सकती है। इसके अलावा ये कार डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है, जिससे इस कार की बैटरी को 35 मिनट में 30 – 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं ये कार लगभग 90 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है।
भारत में बीवाईडी कार की लॉन्चिंग के मौके पर बीवाईडी इंडिया के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय गोपालकृष्णन ने कहा, “यह विकास प्रकृति के प्रति और वैश्विक, सही मायने में शून्य-उत्सर्जन इकोसिस्टम बनाकर कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। ऑल-न्यू ई6 बैटरी सुरक्षा के मामले में हाई स्कोर करती है और बीवाईडी की पंचर-प्रतिरोधी ब्लेड बैटरी को अपनाने वाली भारत का पहली कार है।” बीवाईडी कंपनी की इस कार ई6 इलेक्ट्रिक एमपीवी की भारत में शुरूआती कीमत 29.15 लाख रुपये है।
और पढ़िए –
मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें