BYD Seal: चीन के बीच चल रहे भारत के तल्क रिश्तों के बीच वहां की कंपनियां इंडिया में अपने पैर पसारने लगी हैं। हाल ही में चीन की कंपनी BYD ने अपनी कई कार भारत में लॉन्च की हैं। अब कंपनी अपनी बिग साइज लग्जरी सेडान कार को इंडिया में लॉन्च करने की योजना में है। इस कार को मार्च 2024 तक पेश किया जा सकता है। कार के इंटीरियर में फुल डुअल थीम कलर और हाई टेक फीचर्स मिलेंगे। हम जिस एसयूवी कार की बात कर रहे हैं उसका नाम है BYD Seal.
ये भी पढ़ें: 83 की माइलेज और कम कीमत, Hero की यह बाइक है सुपरहिट, जानें इसके स्मार्ट फीचर्स
BYD Seal में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा
BYD Seal में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा। सड़क पर यह 530 PS की पावर देगी और यह कार 670 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। यह काई स्पीड कार है, जिसमें कई ऑटोमैटिक फीचर आते हैं। कार को शुरुआती कीमत 60 लाख रुपये में ऑफर किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी प्राइस की जानकारी शेयर नहीं की है। यह कार Mercedes-Benz GLC Coupe को टक्कर देगी। कार में हाईब्रिड इंजन मिलेगा, जिसकी इलेक्ट्रिक बैटरी इसे एडिशन पावर देगी।
ये भी पढ़ें: 83 की माइलेज और कम कीमत, Hero की यह बाइक है सुपरहिट, जानें इसके स्मार्ट फीचर्स
BYD Seal में यह भी मिलेगा
- कार में डुअल मोटर सेटअप दिया गया है।
- कार सिंगल चार्ज पर लगभग 700 km की ड्राइविंग रेज देती है।
- ये भी पढ़ें: 83 की माइलेज और कम कीमत, Hero की यह बाइक है सुपरहिट, जानें इसके स्मार्ट फीचर्स
- इसे Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है।
- BYD Seal में 82.5kWh का बैटरी पैक आता है।
- कार में 61.4 kWh बैटरी पैक का भी ऑप्शन है।
ये भी पढ़ें: 83 की माइलेज और कम कीमत, Hero की यह बाइक है सुपरहिट, जानें इसके स्मार्ट फीचर्स