spot_img
Thursday, April 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

BYD: माल जरूर चाइना का है, लेकिन Mercedes को कर रहा फेल, यहां पढ़ें एक-एक डिटेल

BYD Seal: चीन के बीच चल रहे भारत के तल्क रिश्तों के बीच वहां की कंपनियां इंडिया में अपने पैर पसारने लगी हैं। हाल ही में चीन की कंपनी BYD ने अपनी कई कार भारत में लॉन्च की हैं। अब कंपनी अपनी बिग साइज लग्जरी सेडान कार को इंडिया में लॉन्च करने की योजना में है। इस कार को मार्च 2024 तक पेश किया जा सकता है। कार के इंटीरियर में फुल डुअल थीम कलर और हाई टेक फीचर्स मिलेंगे। हम जिस एसयूवी कार की बात कर रहे हैं उसका नाम है BYD Seal.

ये भी पढ़ें: 83 की माइलेज और कम कीमत, Hero की यह बाइक है सुपरहिट, जानें इसके स्मार्ट फीचर्स  

BYD Seal में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा

BYD Seal में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा। सड़क पर यह 530 PS की पावर देगी और यह कार 670 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। यह काई स्पीड कार है, जिसमें कई ऑटोमैटिक फीचर आते हैं। कार को शुरुआती कीमत 60 लाख रुपये में ऑफर किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी प्राइस की जानकारी शेयर नहीं की है। यह कार Mercedes-Benz GLC Coupe को टक्कर देगी। कार में हाईब्रिड इंजन मिलेगा, जिसकी इलेक्ट्रिक बैटरी इसे एडिशन पावर देगी।

ये भी पढ़ें: 83 की माइलेज और कम कीमत, Hero की यह बाइक है सुपरहिट, जानें इसके स्मार्ट फीचर्स  

BYD Seal में यह भी मिलेगा

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts