spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mercedes की बादशाहत छीनने आ गई यह नई कार, लुक्स में BMW भी फेल, जानें पूरी डिटेल

BYD Seal: आने वाला समय ईवी कारों का है। यही वजह है कि हर कार निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में अपनी किस्मत अजमा रही है। आपको बता दें कि चाइनीज कार निर्माता कंपनी BYD अपनी धांसू कार Seal को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इसके लॉन्च डेट का  खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार शुरुआती कीमत 60 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। साल 2024 के अंत तक इसे पेश किया जा सकता है। र

BYD Seal को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है

BYD Seal को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है। इसमें रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा। यह सिस्टम पूरी तरह सेंसर से चलता है। जिससे कार के आगे पीछे किसी चीज के आने पर यह ऑडिया और वीडियो से ड्राइवर को अलर्ट जारी करता है। इसके अलावा कार मं एयरबैग, क्रूज कंट्रोल और क्लाइमेट कंट्रोल के फीचर्स दिए जा सकते हैं। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर ऑफर किए जा रहे हैं। यह कार फ्रंट से एयरोडायनेमिक शेप की है, जिससे इसमें चलते हुए हाई स्पीड मिलती है। कार में एलईडी हेडलाइट और डीआरएल दी गई हैं।

कार में डुअल मोटर सेटअप दिया गया है

BYD Seal  में 82.5kWh का बैटरी पैक मिलेगा। यह कार सिंगल चार्ज पर लगभग 700 km की ड्राइविंग रेज देगी। इसमें डुअल मोटर सेटअप दिया गया है, जो इसे हाई पावर देती है। कार में 530 PS की पावर और 670 Nm का टॉर्क जेनरेट होगा। कार का बाजार में पहले से मौजूद हाई क्लास एलीट कार Mercedes-Benz GLC Coupe से मुकाला होता है। इस कार में 61.4 kWh बैटरी पैक के साथ आएगी। इसमेंटचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। यह हाई स्पीड कार है। यह न्यू जनरेशन कार है जिसमें ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले मिलेगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts