- विज्ञापन -
Home Auto Car Color: भूलकर भी ना खरीदें इस रंग की गाड़ी, जल्दी हो जाती...

Car Color: भूलकर भी ना खरीदें इस रंग की गाड़ी, जल्दी हो जाती है बेकार व मेंटेनेंस में खर्च हो जाते हैं लाखों रुपए

- विज्ञापन -

Car Color: जब भी हम कार खरीदने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले कुछ कलर हमारे मन में आते हैं की इस कलर कि कार खरीद लेनी चाहिए। आज कल कार निर्माता कंपनियां भी अपने ग्राहकों को वाहन के लिए बहुत सारे कलर ऑप्शन देती है जिससे हम अपनी पसंद के कलर की गाड़ियां खरीद लेते है। आज हम आपको ऐसे कार के कलर के बारे में बताने वाले है जिससे आपको बाद परेशानी उठानी पड़ सकती है। ये कलर है ब्लैक कलर, ज्यादातर ब्लैक कलर सबका फेवरेट कलर होता है और ऐसे में लोग गाड़ी भी अपने फेवरेट कलर की ही खरीदना पसंद करते है। लेकिन गाडी का ब्लैक कलर होना आपके लिए परशानी बन सकता है। 

ब्लैक कलर की गाड़ियों में क्या परेशानी होती है हम कुछ पॉइंट के द्वारा आपको बताते है 

1. ब्लैक कलर जल्दी गन्दा होता है
अगर आप भी ब्लैक कलर कि गाड़ी पसंद करते है तो अलर्ट हो जाइये ब्लैक कलर की गाड़ी आपके लिए समस्या बन सकती है। दअरसल, ब्लैक कलर ऐसा कलर है जिस पर थोड़ी सी भी धूल मिट्टी एकदम दिखती है। जिससे आपकी गाड़ी नयी होने के बाद भी जल्दी ही पुरानी लगने लगती है। धूल ज्यादा लगने कि वजह से आपको अपनी गाड़ी को जल्दी जल्दी साफ़ करना पड़ता है।  

2. ब्लैक कलर पर स्क्रैच ज्यादा दिखते हैं 
कोई भी गाड़ी हो चाहे पुरानी या नयी  चलते समय स्क्रैच आ ही जाते है।  ऐसे में अगर आपकी गाड़ी ब्लैक कलर की है तो उस पर मामूली से भी स्क्रैच एकदम दिखाई देते है। 

3. ब्लैक कलर की अधिक मेंटेनेंस कॉस्ट
ब्लैक कलर की गाड़ी की देखभाल भी ज्यादा करनी पड़ती है, जल्दी गन्दी ,ज्यादा डस्ट ब्लैक कलर पर ही दिखती है। इसके अलावा ब्लैक कलर पर स्क्रैच भी ज्यादा दिखते है , जिस कारण इसे जल्दी धुलवानी पड़ती है और स्क्रैच के लिए इसकी जल्दी रिपेयरिंग भी करानी होती है जिसमे बहुत ज्यादा खर्च आता है। 

4. ब्लैक कलर जल्दी गर्म होता है 
हमारी गाड़ी कभी ना कभी धूप में भी खड़ी रहती है और धूप में खड़ी होने के कारण ये जल्दी गर्म हो जाती है। वैसे तो गाड़ी के रख रखाव के लिए हमेशा छत वाली जगह होती है ,लेकिन कई बार हमे कही बाहार जाना होता है जहाँ गाड़ी को धूप में ही पार्क करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपकी गाड़ी ब्लैक कलर में है तो वो अन्य कलर के अपेक्षा जल्दी गर्म हो जाती है। जिस कारण आपको एसी का ज्यादा उपयोग करना पड़ता है ,जिस कारण गाड़ी में ज्यादा कॉस्ट आती है।  

अगर आप भी करते है गाड़ी का ब्लैक कलर पसंद तो आज ही अपनी गाड़ी का कलर बदल लीजिये क्योकि अन्य कलर की बजाय ब्लैक कलर की गाड़ी में ज्यादा खर्च आता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version