spot_img
Thursday, April 25, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Car Driving Tips: करा ड्राइविंग सीखनी है, तो समझे ADCD; D का खेल, बहुत लोग नहीं जानते डेड पैडल का यूज

Car’s ADCD: आज के समय में कार ड्राइविंग करना बहुत जरूरी हो गया है। पहले कुछ लोग सिर्फ शौक के लिए कार ड्राइविंग सीखते थे, लेकिन आज समय ककी मांग के हिसाब से कार ड्राइविंग बहुत लोगों के लिए जरूरी हो गया है। कार ड्राइविंग से बहुत लोगों को नौकरी भी मिल जाती है। अगर आप भी कार ड्राइविंग (Car Driving) सीखने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको कार ड्राइविंग के कुछ बेसिक टिप्स बताते हैं। इनके द्वारा आप बहुत जल्द और आसानी से कार चलनी सीख जाएंगे।

क्या है A, B, C और D?

कार ड्राइविंग सीखने के लिए सबसे जरूरी होता है A, B, C और D के बारे में पता होना। आज हम आपको इनके बारे में बताते हैं, A, B, C और D में A का मतलब होता है- एक्सीलेरेटर पैडल, B का मतलब होता है- ब्रेक पैडल, C का मतलब होता है- क्लच पैडल और D का मतलब होता है- डेड पैडल। इन चारों के अलग-अलग काम होते हैं, जिसमें A, B, और C के बारे में सभी को पता होता है, लेकिन D यानी डेड पैडल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

यह भी पढ़ें :- किआ ने लॉन्च किया अपनी धांसू SUV का नया एडिशन, 2 पेट्रोल व 2 डीजल इंजन से होगी लैस; जानें कीमत?

डेड पैडल का काम क्या होता है

डेड पैडल के नाम से ही पता चलता है कि इसका कोई काम नहीं है, लेकिन बहुत लोग इसका असली काम जानते हैं। दरसअल ड्राइविंग करते समय ड्राइवर बाएं पैर को आराम देने के लिए इसपर पैर रख सकते हैं। आपको बता दें, ड्राइविंग करते समय बाएं पैर का बहुत ज़्यादा यूज नहीं होता है। इसका यूज बस क्लच दबाने और रिलीज करने के लिए ही किया जाता है।

A, B, C का काम

A का यूज कार को एक्सीलेरेट करने के लिए एक्सीलेरेटर पैडल के लिए होता है, B का यूज ब्रेक लगाने के लिए ब्रेक पैडल होता है। इन dono के लिए दाएं पैर का यूज होता है। गियर बदलने के लिए क्लच पैडल यानी C का यूज होता है। इसके लिए बायां पैर काम करता है।

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts