Car Expected to Launch in April 2024: कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। विभिन्न कार निर्माता कंपनियां अप्रैल में अपनी नई कारें लॉन्च करने वाली है। आने वाली सभी गाड़ियां एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएंगी। इनमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट फीचर्स और डिजिटल कंसोल मिलेगा। आने वाली नई गाड़ियां हैचेबैक, एसयूवी और सेडान सेगमेंट में हैं।
हाई पावर 6 सिलेंडर इंजन
अप्रैल में लॉन्च होने वाली गाड़ियों में किआ से लेकर बीएमडब्ल्यू और रोल्स-रॉयस तककी गाड़ियां भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार Rolls-Royce New Ghost इस महीने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल को लॉन्च हो सकती है। इस कार की कीमत 6.95 करोड़ रुपये से 7.95 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। BMW M3 इस महीने 15 अप्रैल को इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकती है। इस कार में 3.0-लीटर BMW M ट्विन पावर टर्बो इनलाइन 6-सिलेंडर इंजन लगा है। इस कार की कीमत 65 लाख रुपये के करीब हो सकती है।
ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
सिंगल चार्ज में 323 किलोमीटर तक चलेगी
Jeep Avenger के भी 30 अप्रैल को लॉन्च होने की संभावना है। इस गाड़ी का इंटीरियर मॉडर्न और डिजिटल है। इस कार की कीमत 20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच हो सकती है। MG 4 EV भारतीय बाजार में 15 अप्रैल को कदम रख सकती है। इस कार की कीमत 30 लाख रुपये से 32 लाख रुपये के बीच हो सकती है। ये कार सिंगल चार्ज में 323 किलोमीटर तक चल सकती है।
ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी