- विज्ञापन -
Home Auto Car Monsoon Accessories: बारिश में गाड़ी को दौड़ाने से पहले 5 चीज़ों को...

Car Monsoon Accessories: बारिश में गाड़ी को दौड़ाने से पहले 5 चीज़ों को रखे साथ, नहीं तो उठाना पड़ेगा लाखों का नुकसान

- विज्ञापन -

Car Monsoon Accessories: बरसात के मौसम में पता ही नहीं चलता कब सफर करते समय मूसलाधार बारिश हो जाए। ऐसे में कार चलाते समय भी समस्या हो जाती है और कीचड़ में कार गन्दी होने का भी डर लगा रहता है। बरसात के कारण कई बार गाडी इतनी गन्दी हो जाती है कि उसके जरूरी पार्ट्स में भी कचरा चला जाता है। कुछ लोग अपनी कार को अच्छी तरह रखते है और जरा भी गन्दी नहीं होने देते। ऐसे में अगर आप भी अपनी गाड़ी को बरसात में बचाना चाहते हैं तो कुछ जरूरी चीजे अपनी साथ रखे। आज आपको 5 ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बता रहे  है जो बरसात में  गाड़ी में आपको रखनी जरूरी है।

1. विंडो वाइजर्स (Window visors)

बारिश के मौसम में अगर आप सफर करते समय शीशा थोड़ा सा भी खोल लेंगे तो गाड़ी में पानी अंदर आने का डर बना रहता है जिससे गाड़ी को काफी नुकसान हो सकता है और अगर विंडो पूरी तरह बंद रखते हैं तो फॉग बन जाती है। ऐसे में इन दोनों समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको विंडो वाइजर्स (Window visors) की जरूरत पड़ सकती है। बरसात में आप अपनी गाड़ी में विंडो वायजर्स लगवा सकते हैं। आपको बता दें ये कीमत में ज्यादा महंगे भी नहीं होते और आपकी गाडी में ऊपर से आने वाले पानी को विंडो में घुसने से रोकते हैं।

2 एंटी फॉग मेम्ब्रेन (Anti Fog Membrane)

 बरसात के मौसम में गाड़ी के पीछे आ रहे वाहन देखने में बहुत दिक्कते होती हैं इसलिए एंटी फॉग मेम्ब्रेन को गाड़ियों के ORVMs पर लगाया जाता है और ये एक स्टिकर के जैसा दिखाई देता है। गाड़ी के जितने हिस्से पर ये स्टिकर लगा होगा इसका फायदा भी उतने ही हिस्से पर होगा और इस स्टिकर पर पानी की बूंदे भी नहीं रूकती।  

3. कार बॉडी कवर (Car body cover)

 आपको बता दें बरसात के मौसम में अगर आप अपनी कार को साफ और नया दिखाने चाहते हैं तो आपकी कार के लिए कार का बॉडी कवर बेहद जरूरी होता है। इसके अलावा ये कवर आपकी गाड़ी को स्क्रैच से भी बचाने में भी सहायता करता है। इस कार  कवर का उपयोग आप केवल  बारिश में ही नहीं बल्कि  सामान्य मौसम में भी कर सकते है। 
 

4. अंब्रेला (Umbrella)

बरसात के मौसम मेें अगर आप गाड़ी में सफर कर रहे हैं तो आपको एक छाते की भी आवश्यकता जरूर होगी। दफ्तर का किसी टूरिस्ट पेलैस पर जाने के बाद आपको गाड़ी से नीचे उतरना पड़ता है ऐसे में छाता लाभकारी होता है। से अगर आपको गाड़ी से बहार भी कोई काम है तो भी आपको भीगना नहीं पड़ेगा।

5. मडगार्ड (Mud Flaps) 

सभी कार एक्सेसरीज़ में एक मडगार्ड या मडफ्लैप सबसे जरूरी होता है यह एक फ्लैट टुकड़ा होता है जो आमतौर पर रबर से बना हुआ होता है। ये मडगार्ड आपकी कार की बॉडी और टायरों को  गंदगी से बचाने में सहायता करती है और ये पानी और कीचड़ से भी अपकी कार को बचती है।  

- विज्ञापन -
Exit mobile version