- विज्ञापन -
Home Auto Car Safety Rules: अगर आप भी कार के मिरर इस तरह करते...

Car Safety Rules: अगर आप भी कार के मिरर इस तरह करते हैं सेट तो नहीं होंगे हादसे, जानिए तरीके

- विज्ञापन -

Car Safety Rules: कार में मिरर का प्रयोग कार के साइड और पीछे देखने के लिए होता है। अगर आप भी कार चलाते है तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि कैसे आप अपनी गाड़ी का मिरर सेट करे। आम तौर पर किसी भी गाड़ी में तीन मिरर होते है जिसमें एक IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर) और दो ORVMs (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) होते हैं। गाड़ी में इन मिरर को मैनुअली एडजस्ट किया जाता है लेकिन कई कार में ये इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ दिए होते है। बहुत से लोग कार तो चलते है लेकिन उन्हें मिरर के एडजस्टमेंट का सही ज्ञान नहीं होता है। आज हम आपको बताते है कि कैसे आप अपनी गाड़ी या कार में मिरर को सेट कर सकते है। 

ORVM  आउटसाइड रियर व्यू मिरर का सही एडजस्टमेंट
कार में दिए गए मिरर में रियर व्यू मिरर का एडजस्टमेंट बिलकुल सही तरीके से होना चाहिए। इस मिरर के गलत तरीके से सेट होने पर ब्लाइंड स्पोट का खतरा बढ़ जाता है। वहीं, अगर इसे सही तरीके से एडजस्ट  किया जाए तो ब्लाइंड स्पोट का दायरा कम हो जाता है। अच्छी रियर विजिबिलिटी के लिए ओआरवीएम को सही तरीके से एडजस्ट करें ,जिससे ड्राइवर को पीछे की सड़क कम से कम दो-तिहाई दिखाई दें और थोड़ा सा अपने कार का भी कोना दिखाई दें।  

 IRVM इनसाइड रियर व्यू मिरर का सही एडजस्टमेंट
IRVM का भी सही एडजस्टमेंट ड्राइवर के लिए बहुत जरूरी है ,जिसमें कार के पीछे की विंडस्क्रीन का अधिक से अधिक व्यू दिखाई देता रहें।  अगर आप IRVM का सही तरीके से एडजस्टमेंट करते है तो आपको पूरी रियर विंडस्क्रीन दिखाई दें सकती है। इस तरह IRVM का सही एडजस्टमेंट करने पर आपको IRVM में वो व्यू भी दिख सकता है जो शायद आपको ORVM में दिखाई ना दें। इस मिरर से ब्लाइंड स्पोट का दायरा काफी कम हो जाता है। 

ड्राइविंग सीट के अनुसार मिरर सेट करें 
आग आप ड्राइविंग करते है तो सबसे पहले आपको अपनी ड्राइविंग सीट को सही पोजिशन में एडजस्ट करना होगा। इसके बार आप अपनी गाड़ी के मिरर को सही तरीके से एडजस्ट कर सकते है। जितना ब्लाइंड स्पॉट कम होगा आपका व्यू उतना ही क्लियर होगा।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version