- विज्ञापन -
Home Auto Car Sells in May: हुंडई और किआ की कारों की ग्राहकों ने...

Car Sells in May: हुंडई और किआ की कारों की ग्राहकों ने खूब किया पसंद, मई में जमकर हुई बिक्री, जानें पूरी खबर

Hyundai and Kia Car: भारतीय बाजार में कारों को लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसी बीच मई महीने में कारों की जमकर बिक्री हुई है। मई महीने में सबसे ज्यादा बिक्री हुंडई और किआ की कारों की हुई है, जिसमें हुंडई (Hyundai) ने पिछले साल तुलना में इस बार 59,601 यूनिट्स बेचीं है। वहीं, किआ इंडिया (Kia India) ने भी इस साल 24,770 यूनिट्स की बिक्री की है।

हुंडई की बिक्री में आया उछाल 

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने इस साल 2022 की तुलना में बिक्री में 16.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले साल कंपनी ने  51,263 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस हिसाब से घरेलू बिक्री 14.91 प्रतिशत बढ़कर 48,601 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल यह बिक्री 42,293 यूनिट्स थी। एचएमआईएल के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि मई में कंपनी की दो अंकों की बिक्री में वृद्धि उसकी एसयूवी क्रेटा और वेन्यू की वजह से हुई। उन्होंने कहा कि हाल ही में लॉन्च हुई नई वेरना सेडान को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

यह भी पढ़ें :-जून महीने में दस्तक देगी ये कार और बाइक, मारुति से लेकर महिंद्रा और हीरो तक है लिस्ट में शामिल

- विज्ञापन -

 

किआ को मिली मामूली बढ़त

ऑटोमेकर किआ इंडिया की मई में बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 24,770 यूनिट्स हो गई है, जबकि कुल घरेलू बिक्री 18,766 यूनिट्स है। वहीं, अलग-अलग कारों की बिक्री की बात करें तो किआ सॉनेट की बिक्री पिछले महीने 8,251 यूनिट्स हुई थी, जबकि सेल्टोस की 4,065 यूनिट्स  और कैरेन की 6,367 यूनिट्स बिकी है। इसके अलावा किआ की इलेक्ट्रिक कार ईवी6 की 83 यूनिट्स की बिक्री हुई।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version