- विज्ञापन -
Home Auto Car Tips: कारों में इन 4 फीचर्स की है ज्यादा डिमांड, ग्राहक...

Car Tips: कारों में इन 4 फीचर्स की है ज्यादा डिमांड, ग्राहक कर रहे हैं खूब पसंद, जानें कौन से है ये फीचर्स

Trending Car Features: आज के समय में जब भी कोई नई कार खरीदने की सोचते हैं, तो सबसे पहले कार में मिलने फीचर्स के बारे में सोचते हैं। आज के समय में कारों में भी एक से बढ़कर फीचर्स (Features) मिलते हैं, जिनके लिए लोग बहुत सारा पैसा खर्च करते हैं। कार की कीमत के हिसाब से इनमे फीचर्स भी ऐसे ही मिलते हैं। आज के समय में कारों में 4 फीचर्स की ज्यादा डिमांड बढ़ गयी है, जिनके बारे में हम आपको बताते हैं।

PANORAMIC SUNROOF

आज के समय में कारों में सनरूफ फीचर्स सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग फीचर्स है, जिसकी बहुत मांग भी है। बहुत सी कारों में तो सिंगल पैन सनरूफ मिलती है, लेकिन अब ग्राहक ज्यादा पैनोरमिक सनरूफ को पसंद करते हैं, जो सिंगल पैन सनरूफ से ज्यादा बड़ी होती है। भारतीय बाजार में मौजूद कई एसयूवी कारों में पैनोरमिक सनरूफ मिलते हैं, जिसमें हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी400 जैसी कार शामिल हैं।

360 DEGREE CAMERA

आजकल कारों में फीचर्स के तौर पर 360 डिग्री कैमरा भी बहुत ट्रेंडिंग में है। इस फीचर्स को ग्राहक भी खूब पसन्द करते हैं। इस कैमरे की मदद से कार को कम और तंग जगहों में भी पार्क करना आसान होता है। इसके अलावा इस फीचर्स की मदद से कार तंग जगह में भी आसानी से निकल जाती है। मारुति बलेनो, किआ सेल्टोस, एक्सयूवी700 जैसी कारों में 360 डिग्री कैमरा फीचर्स मिलता है।

यह भी पढ़ें :-टाटा नेक्सॉन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 में कौन है ज्यादा शानदार ईवी, बैटरी से लेकर..

- विज्ञापन -

 

HUD DISPLAY

कारों में हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) भी आज के समय में खूब ऑफर की जा रही है। यह दो प्रकार की होती है, पहली प्रोजेक्शन बेस्ड (एलईडी/लेजर के उपयोग से) और दूसरी रिफ्लेक्शन बेस्ड (डिजिटल डिस्प्ले के उपयोग से)। यह डैशबोर्ड पर या विंडशील्ड पर मिलती है। मारुति बलेनो, ब्रेजा और किआ सल्टोस जैसी कारों में यह फीचर्स बहुत पॉपुलर है।

VENTILATED SEATS

गर्मियों के मौसम में सीट्स बहुत काम आती है, क्योंकि इसमें फोर्स्ड एयर सर्कुलेशन सिस्टम होता है। इसकी मदद से आपकी बॉडी का जो पार्ट सीट के सम्पर्क में है, उन पर हवा पहुँचती है। वेंटिलेटेड सीट्स फीचर्स से लैस बहुत सी कारें है, जिनमें टाटा नेक्सॉन, हैरियर, सॉनेट, कुशाक, टाइगन,वरना, केरेंस और सेल्टोस शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version