- विज्ञापन -
Home Auto Citroen की इस कार ने निकाल दी सभी कार कंपनियों की हेकड़ी,...

Citroen की इस कार ने निकाल दी सभी कार कंपनियों की हेकड़ी, 12 लाख में दे रही हाईटेक फीचर्स

Citroen C3 Aircross  का बेस मॉडल 11.32 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। वहीं, कार का टॉप मॉडल 16.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

Citroen C3 Aircross
Citroen C3 Aircross

Citroen C3 Aircross: इन दिनों चाइना, साउथ कोरियन और जर्मनी की बड़ी कार निर्माता इंडिया में अपनी-अपनी कारें पेश कर रही हैं। इन सस्ती कारों में लग्जरी गाड़ियों की तरह फीचर्स हैं। इसी कड़ी में फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन  ने अपनी नई कार Citroen C3 Aircross को लॉन्च किया है। यह जबरदस्त कार कम कीमत में हाई टेक फीचर्स के साथ आती है। कार में सॉलिड 108.62 bhp की पावर जनरेट होती है। इसमें 10 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें:320 km की ड्राइविंग रेंज, 13 लाख से कम कीमत, यह है Citroen की धाकड़ EV Car

कार में 6 मोनोटोन कलर और 1199 cc का धाकड़ इंजन

Citroen C3 Aircross  का बेस मॉडल 11.32 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। वहीं, कार का टॉप मॉडल 16.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह पांच सीटर कार है, जिसमें कंपनी न्यू जनरेशन के लिए 6 मोनोटोन कलर ऑफर करती है। कार में 1199 cc का धाकड़ इंजन मिलती है। यह फैमिली कार है, 444 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है। यह मल्टी पर्पज का है, जिसमें ज्यादा सामान लेकर आसानी से सफर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:320 km की ड्राइविंग रेंज, 13 लाख से कम कीमत, यह है Citroen की धाकड़ EV Car

Citroen C3 Aircross  के अलग-अलग वेरिएंट में 17.6 से 18.5 kmpl तक की माइलेज

Citroen C3 Aircross  के अलग-अलग वेरिएंट में 17.6 से 18.5 kmpl तक की माइलेज मिलता है। यह कार पेट्रोल इंजन में आती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। खास बात यह है कि यह बिग साइज कार है, जिसमें सात सीट का भी ऑप्शन मिलता है। कार में तीन वेरिएंट You, Plus, और Max आते हैं। Citroen C3 Aircross में LED DRLs और 17 इंजच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है।

ये भी पढ़ें:320 km की ड्राइविंग रेंज, 13 लाख से कम कीमत, यह है Citroen की धाकड़ EV Car

- विज्ञापन -
Exit mobile version