Citroen C3 Aircross SUV: सिट्रॉएन कंपनी ने अपनी सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस को पेश कर दिया है। ये एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट के साथ उपलब्ध होगी। भारत में इसकी शुरुआत दो-तीन महीने बाद होने की उम्मीद है। आपको बता दें, कंपनी ने इस कार का 90 फीसदी मैनुफैक्चरिंग काम भारत में ही किया है। आइए इसके फीचर्स, डिजाइन और इंजन के बारे में बताते हैं।
डायमेंशन
नई सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस की लंबाई 4.3 मीटर है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200 मिमी है। वहीं इसके स्टाइल की बात करें तो ये काफी हद तक मिनी कार सी3 के जैसी है। हालांकि कंपनी ने इसमें कई छोटे-छोटे बदलाव किए हैं। बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा।
यह भी पढ़ें :- MARUTI UPCOMING MPV: मारुति ला रही है टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित नई एमपीवी, मिलेगा हाइब्रिड तकनीक इंजन, जानें फीचर्स
सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस का डिजाइन
सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस में मिलने वाले डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्रंट ग्रिल के पास क्रोम टच के साथ लोगो, बंपर के ऊपर Y-शेप के DRL और मेन हेडलैंप का कॉम्बो दिया गया है। इसके टॉप वेरिएंट में डुअल टोन थीम, X-शेप डिजाइन के साथ अलॉय वील्स और बड़ा टेलगेट मिल सकता है। स्टैंडर्ड तौर पर इस कार में 5-सीटर लेआउट और 444 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसकी तीसरी रो को फोल्ड कर इसके बूट स्पेस को बढ़ाया जा सकता है।
सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो ये एसयूवी 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल मल्टीकलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर से लैस होगी। दूसरी और तीसरी लाइन में AC वेंट के साथ इसमें मल्टीपल ड्राइव मोड भी मिलेंगे।
सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस का इंजन
सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस में मिलन वाले इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 110 हॉर्स पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ ही इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है। आपको बता दें, कंपनी ने सिट्रॉएन सी3 में भी यही इंजन सेटअप दिया है।
यह भी पढ़ें :- ROYAL ENFIELD HUNTER 350: जावा का खेल खत्म करेगी रॉयल एनफील्ड की ये दमदार बाइक, मिलेगा दमदार इंजन और फीचर्स
कब होगी लॉन्च
कंपनी ने अभी इसकी कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च की बाद कंपनी इसकी कीमत का खुलासा कर सकती है। बाजार में लॉन्च होने के बाद ये एसयूवी हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टॉस, हाईराइडर और स्कोडा कुशाक को कड़ी टक्कर देने वाली है।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें