- विज्ञापन -
Home Auto Citroen C3 EV: टाटा टियागो ईवी की मुश्किलें बढ़ा सकती है ये...

Citroen C3 EV: टाटा टियागो ईवी की मुश्किलें बढ़ा सकती है ये ईवी, कीमत भी है बहुत कम, सिंगल चार्ज में देती है 320 किमी की रेंज

- विज्ञापन -

Citroen C3 Electric Car: वर्तमान समय में टाटा मोटर्स (Tata Motors) देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी है। पिछले साल टाटा ने अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) लॉन्च की थी। इस कार को ग्राहकों की ओर से बहुत अच्छा रिपॉन्स मिला है और कम समय में ही टियागो ईवी को 20 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। अब टाटा टियागो की पॉपुलेरिटी खत्म करने सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक कार आ रही है, जो टाटा टियागो की राह में रोड़ा बन सकती है। भारत में इस साल फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन अपनी  पहली इलेक्ट्रिक प्रीमियम हैचबैक सिट्रोएन ईसी3 (Citroen C3 Electric) को लॉन्च करने वाली है।

सिट्रोएन ईसी3 की कीमत 

कारएंडबाइक की रिपोर्ट के अनुसार, सिट्रोएन ईसी3 (Citroen C3 Electric) की कीमत 11.50 लाख से शुरू होकर 12.50 लाख रुपये तक हो सकती है। भारतीय बाजार में इस ईवी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी से हो सकता है, जिसकी 8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख तक है। सिट्रोएन का ईसी3 मॉडल कंपनी के मौजूदा प्रीमियम हैचबैक सी3 का इलेक्ट्रिक वर्जन है। 

सिट्रोएन ईसी3 की बैटरी और रेंज 

सिट्रोएन ईसी3 (Citroen C3 Electric) में कंपनी ने 29.2 kWh बैटरी पैक दिया है, जो 56 bhp और 143 Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। यह कार मात्र 6.8 सेकंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है और एक बार फुल चार्ज होने पर 320 किमी की रेंज ऑफर करती है। वहीं, इस कार की बैटरी 15amp सॉकेट के साथ 10.5 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। 

सिट्रोएन ईसी3 डिजाइन 

सिट्रोएन ईसी3 (Citroen C3 Electric) के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन पेट्रोल-मॉडल के जैसा ही है और केबिन में भी कोई खास बदलाव नहीं किया गया हैं। हालांकि कुछ नए एलिमेंट जोड़े गए हैं और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल थोड़ा अलग दिया गया है, जो आपको इलेक्ट्रिक कार चलाते समय आवश्यक सभी आवश्यक जानकारी, जैसे चार्ज की स्थिति और बची हुई रेंज की जानकारी देता है। कंपनी ने इस ईवी की पिछले कुछ समय से बुकिंग भी शुरू कर दी है। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version