Citroen C3 vs TATA Punch: 10 लाख के बजट (Best Cars Under 10 lakhs) में अगर आप कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Citroen C3 और Tata Plus आपके लिए अच्छी चॉइस है। हम बताएंगे कि दोनों कारों में कौन सी कार आपके लिए बेस्ट होगीं। फ्रांस के कार निर्माता सिट्रन ने हाल ही में भारत में Ciroen C3 कार लांच की है। इस कार को मारूति बेलेनो और प्रीमियम हैचबैक के कंपीटिटिव के रुप भी देखा जा सकता है। C3 और टाटा पंच भी आमने सामने होगी। दोनों कारें बेहतरीन फीचर के साथ यूजर्स को आकर्षित कर सकती है। इन कारों में भी बेबी एसयूवी की तरह ही स्टाइल , इंजन और फीचर्स भी काफी हद तक एकसमान ही है
#AutocarPriceChecker ➡️ Ranging from Rs 5.71 lakh – 8.06 lakh, the Citroen C3’s prices are wedged right in between hatchbacks and compact SUVs.
Here’s how it stacks up against the Maruti Ignis, Tata Punch, Nissan Magnite and Renault Kiger on the price graph: pic.twitter.com/40lezjMKqB
— Autocar India (@autocarindiamag) July 20, 2022
दोनों कारों की कीमत एक जैसी
Citroen C3 और टाटा पंच इन दोनों कारों में भी समानताएं एक जैसी ही है, कीमत भी दोनों की लगभग बराबर ही है। सी3 की लम्बाई 3,981 मिमी और इसकी चौड़ाई 1,733 मिमी व 2,540 मिमी के व्हीलबेस के साथ 1,586 मिमी। टाटा की बात करें तो इसकी लम्बाई 3,827 मिमी है , चौड़ाई 1,742 मिमी है और टाटा पंच का व्हीलबेस सी3 से 95 मिमी छोटा 1,615 मिमी का है। सी3 का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी का है वही टाटा पंच में 187 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है।
Rule the jungle and stay on the prowl in the Tata PUNCH #UntamedKaziranga Edition.
For good vibes only! Visit https://t.co/AZmm3nT70i and follow.#VibesWithYou #PackAPUNCH #Untamed #TataPUNCH #TataMotorsPassengerVehicles #SUV #SUVLife #SUVLover #Cars pic.twitter.com/mihC7xwaZ4
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) July 21, 2022
1.2 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल वाला इंजन
Citroen C3 और Tata Punch दोनों ही कारों में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन , ड्यूल फ्रंट सीट एयरबैग , एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ओटो फीचर्स है। सी3 वायरलेस चार्जिंग सहित आगे और पीछे भी फास्ट चार्जिंग पोर्ट और वायरलेस क्नेक्टिविटी जैसे फीचर भी हैं। Citroen C3 में पीछे सामान रखने के लिए काफी अच्छा लगेजरूम भी है। सी3 का बूट स्पेस टाटा पंच से कम है। दोनों कारों में माइलेज की बात करें तो इंजन भी दोनों के समान ही है। 1.2 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल वाला इंजन है। सी3 के अंदर इंजन की स्पीड की बात करे पांच या छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है , वही टाटा पंच में पांच-स्पीड मैनुअल गियर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। सी3 में 19.8 KMPL का माइलेज है और टाटा पंच में 18.9 KMPL का माइलेज है। कीमत की बात करें तो Citroen C3 की कीमत ₹5.70 लाख और ₹8.05 लाख के बीच है। वही टाटा पंच ₹8.05 लाख से ₹9.49 लाख के बीच मिल रही है।
Also Read: गणित के टीचर ने किया कमाल, धूप से चलने वाली बनाई कार; Anand Mahindra ने शेयर की वीडियो