spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Citroen C3X: सिट्रोएन ला रही है नई सेडान कार, होंडा सिटी और हुंडई वरना की बढ़ सकती है मुश्किलें, जानें पूरी डिटेल्स

Citroen C3X Sedan: फ्रांस कार निर्माता सिट्रोएन भारतीय बाजार में इस साल फेस्टिव सीजन यानी दीवाली के आसपास अपनी ऑल न्यू सी3 एयरक्रॉस मिडसाइज़ एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्त्रार करते हुए इसमें एक और नई क्रॉसओवर सेडान- कोडनेम CC22 पर काम कर रही है। इस सेडान कार को कंपनी Citroen C3X नाम दे सकती है, जो अगले साल 2024 में जुलाई के लगभग बाजार में लॉन्च हो सकती है। कार निर्माता कंपनी की ये चौथा मॉडल और तीसरी ICE-पावर्ड कार होगी, जिसका भारतीय बाजार में होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाइविया और वॉक्सवैगन विरटस जैसी सेडान कारों से मुकाबला होगा।

डिजाइन 

सिट्रोएन सी3 एक्स का ग्राउंड क्लीयरेंस एसयूवी की तरह ही हाई हो सकता है और इसका डिजाइन Citroen C4X और C5X से प्रेरित हो सकता है। आपको बता दें, Citroen C4X और C5X की यूरोपीय बाजारों में बिक्री होती है और इनका फ्रंट फ। सिया C3 एयरक्रॉस जैसा हो सकता है। इसमें टेपर्ड रूफलाइन और नॉचबैक-लाइक टेलगेट के अलावा चारों ओर प्लास्टिक क्लैडिंग, अलॉय व्हील्स, बड़ा व्हील आर्च और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे स्टाइलिंग बिट्स लुक मिल सकता है।

डाइमेंशन 

सिट्रोएन की नई सेडान की लंबाई लगभग 4.3 से 4.4 मीटर हो सकती है और इसका व्हीलबेस C3 Aircross SUV के जैसा हो सकता है। वहीं, इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो सिट्रोएन सी3 एक्स में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और HVAC कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की नई सेडान C3 हैचबैक के प्लेटफॉर्म (CMP) पर तैयार हो सकती है, जिसमें पावर के लिए 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts