Citroen ec3: इंडिया में उस कार का ज्यादा अच्छा माना जाता है, जो सबसे अधिक संख्या में बिके। यहां कार की क्वालिटी उसकी बिल्ड क्वालिटी से नहीं देखी जाती। यहां पॉपुलर कार को कार कंपनियां बेहतर होने का तमगा देती हैं। इसी कड़ी में citroen की ec3 धड़ाम गिरी है। यह कम नहीं कह रहे। दरअसल, इसके सेल्स के आंकड़ें यह कहानी बयां कर रहे हैं। यह हाई क्लास इंटीरियर वाली कार है। जिसके फ्रंट को एकदम फयूचरिस्टिक लुक देने का प्रयास किया गया है।
कार में 10.2-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
फरवरी 2024 की बात करें तो इसकी कुल 83 यूनिट्स की सेल हुई। जबकि फरवरी, 2023 में यह आंकड़ा 213 यूनिट था। यह हाई रेंज कार है। यह सिंगल चार्ज पर लगभग 300 km तक चलती है। ये 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें बाजार में 3 वेरिएंट आते हैं। कार में पूरी फैमिली के लिए 315 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में 10.2-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
कार में 170 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस
कार में 170 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे यह कार संकरी जगहों से आसानी से निकल जाती है। Citroen ec3 में 29.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कार 57bhp की अधिकतम पावर और 143Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कार में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन है। कार में मैनुअल एसी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। कार शुरुआती कीमत 11.61 लाख रुपये में मिलती है।
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल