spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

5 सीटर सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 57 मिनट में होती है चार्ज और 320 Km की रेंज

Citroen ev cars: बाजार में मिड सेगमेंट ईवी गाड़ियों का गैप है, इसी कड़ी में Citroen eC3 की जबरदस्त ईवी कार है Citroen eC3. इसे बेहद स्टाइलिश लुक में बनाया गया है, यह कार सभी सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। आइए आपको इसके पूरे फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं। कार फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, फास्ट चार्जर से यह कार महज 57 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। एक बार में फुल चार्ज होने पर यह कार करीब 320 Km तक चलती है।

6.8 सेकंड में 60kmph की स्पीड पकड़ लेती

Citroen eC3 का फ्रंट लुक बेहद डैशिंग लुक में आता है। कार में फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो सड़क पर मैक्सिमम 56 बीएचपी की पावर और 143 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह हाई स्पीड कार है, जो 6.8 सेकंड में 60kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें कीलेस एंट्री के साथ रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स आते हैं। कार के साथ 15 amp का प्लग चार्जर मिलता है, जो इसे 10.5 घंटे में फुल चार्ज कर देता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Citroen eC3 में 10.2 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Citroen eC3 में 10.2 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। इसमें 14 कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। कार में रियर पार्किंग सेंसर और मैनुअल एसी का फीचर मिलता है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें 29.2 kWh क्षमता वाली दमदार बैटरी पैक आता है। इस इलेक्ट्रिक कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है। यह कार ऑन रोड प्राइस 12.52 लाख रुपये में मिलती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts